Sunday, January 24, 2021

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम का कमाल, चिली की सीनियर टीम को चटाई धूल January 23, 2021 at 10:18PM

सैंटियागो (चिली)भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम ने यहां चिली की सीनियर टीम को 2-0 से हराकर अपना अजेय अभियान जारी रखा। भारतीय टीम का चिली दौरे में यह पांचवां मैच था। इनमें से उसने चार में जीत दर्ज की जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। चिली की सीनियर टीम ने पहले तीन क्वॉर्टर में कड़ी चुनौती पेश की लेकिन भारतीय टीम आखिरी क्वॉर्टर में दो गोल करने में सफल रही। उसकी तरफ से संगीता कुमारी (48वें मिनट) और सुषमा कुमारी (56वें मिनट) ने गोल किये। पहले तीन क्वॉर्टर में दोनों टीमों को मौके मिले लेकिन उनकी रक्षापंक्ति ने बेहतरीन खेल दिखाया। भारतीय टीम दूसरे क्वॉर्टर में तब दबाव में दिखी जब चिली ने लगातार दो पेनल्टी कार्नर हासिल किये। भारत ने तीसरे क्वॉर्टर में दबाव बनाया और 32वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन इसका फायदा नहीं उठा पाया। इसके तीन मिनट बाद चिली की टीम भी पेनल्टी कार्नर को गोल में नहीं बदल पायी। युवा स्ट्राइकर संगीता ने ऐसे में चौथे क्वॉर्टर के शुरू में मिले मौके को भुनाकर भारत को बढ़त दिलायी। चिली ने जवाबी हमला करके पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन भारतीय रक्षकों ने फिर से अच्छा बचाव किया। भारतीय टीम को 56वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला जिसे सुषमा कुमारी ने खूबसूरत ड्रैग फ्लिक से गोल में बदला।

No comments:

Post a Comment