Sunday, January 24, 2021

33 साल के हुए पुजारा, ब्रिसबेन में खड़ी की थी टीम इंडिया की 'नई दीवार' January 24, 2021 at 04:37PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम की 'नई दीवार' कहे जाने वाले ()आज यानी सोमवार (25 जनवरी 2021) को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 'संकटमोचक' की भूमिका निभाने वाले पुजारा का जन्म 1988 में राजकोट में हुआ था। ब्रिसबेन टेस्ट में भारत को 3 विकेट से जीत दिलाने में पुजारा ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 211 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। इस पारी में पुजारा को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों पैट कमिंस (Pat Cummins), मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) और जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) ने काफी परेशान किया। कंगारू गेंदबाजों की कई गेंदें पुजारा ने अपनी शरीर पर खाई। एक बार गेंद उनके हाथ में भी लगी जिसके बाद वह बल्ला फेंककर ग्राउंड पर बैठ गए। दर्द के बावजूद सौराष्ट्र का ये बल्लेबाज मैदान पर डटा रहा। 81 टेस्ट मैच में पुजारा के नाम 6111 रन दर्ज हैं जिसमें उन्होंने 18 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने 47.74 के औसत से रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 206 रन रहा है। पुजारा को वनडे में ज्यादा मौके नहीं मिले। उनके नाम 5 वनडे में 51 रन दर्ज है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी ( Border-Gavaskar Trophy) के तहत खेले गए टेस्ट सीरीज में पुजारा ने 4 मैचों की 8 पारियों में 33.87 की औसत से कुल 271 रन बनाए जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। पुजारा की नजरें अब इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज पर है। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 5 फरवरी से चेन्नै में खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment