Sunday, January 24, 2021

SL v ENG: रूट का शतकीय प्रहार, पीटरसन को पछाड़ हासिल की बड़ी उपलब्धि January 23, 2021 at 11:57PM

गॉल इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान () ने श्रीलंका () के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक लगाया। गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में रविवार को रूट ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि भी दर्ज की। रूट टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस दौरान हमवतन पूर्व बल्लेबाज () को पीछे छोड़ा जिनके नाम 104 टेस्ट मैचों में 8181 रन हैं। अपना 99वां टेस्ट मैच खेल रहे रूट टेस्ट के तीसरे दिन टी तक 137 रन पर नाबाद थे। रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने रनों की संख्या 8189 तक पहुंचा दी है। 30 वर्षीय रूट ने 139 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने इस दौरान 14 चौके लगाए। रूट ने अपने टेस्ट करियर का 19वां शतक लगाया। इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में कुक हैं नंबर वन इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (Alistair Cook) नंबर एक पर हैं। कुक के नाम 161 टेस्ट मैचों में 12472 रन दर्ज हैं जिसमें 33 शतक और 57 अर्धशतक शामिल है। दिग्गज ग्राहम गूच ने 118 टेस्ट मैचों में 20 शतक और 46 अर्धशतक की मदद से कुल 8900 रन बनाए। एलेक स्टीवर्ट ने 133 टेस्ट में 8463 रन जुटाए वहीं डेविड गॉवर 117 टेस्ट मैचों में 8231 रन बनाकर चौथे नंबर पर हैं। रूट ने पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजीर करते हुए पहली पारी में 381 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने टी तक 6 विकेट पर 252 रन बना लिए थे। मेहमान इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 7 विकेट से अपने नाम किया था। रूट ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 228 रन की पारी खेली थी।

No comments:

Post a Comment