Sunday, January 24, 2021

क्रिकेटर्स के 5 सेक्स स्कैंडल्स, जानिए क्रिकेट पर कब लगा दाग January 24, 2021 at 08:05PM

नई दिल्ली श्रीलंका की क्रिकेट टीम ( Team) इस समय अपने घर में इंग्लैंड (Sri Lanka vs England) के खिलाफ सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच में गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल रही है। पहला टेस्ट हारने के बाद दूसरे टेस्ट में भी मेजबान टीम की स्थिति ठीक नहीं है। इस समय मौजूदा टेस्ट सीरीज की बजाए श्रीलंका में सेक्स स्कैंडल () की चर्चा जोरों पर है। गुरुवार को खबर आई कि श्रीलंकाई टीम का एक युवा खिलाड़ी सेक्स स्कैंडल में रंगे हाथ पकड़ा गया है। श्रीलंका क्रिकेट () ने नेशनल टीम के मैनेजर को इन आरोपों पर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। ये पहला वाकया नहीं है जब किसी खिलाड़ी ने अपनी गंदी हरकत से इस 'जेंटलमैन' गेम को गंदा करने की कोशिश की हो बल्कि इससे पहले भी इस तरह घटना होती रही हैं। वॉर्न हैं टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर () अपने खेल से ज्यादा अन्य चीजों की वजह से चर्चा में रहे। इस 51 वर्षीय गेंदबाज का नाम कई बार महिलाओं के साथ रिलेशनशिप और सेक्स स्कैंडल्स के साथ जुड़ते रहे। वॉर्न पर एक ब्रिटिश नर्स ने आपत्तिजनक टेक्स्ट मेसेज भेजने के आरोप लगाए थे। नर्स डोना राइट का कहना था कि वॉर्न उन्हें फोन पर भी अश्लील बातें करते थे। इन दिग्गजों के नाम भी सेक्स स्कैंडल में उछल चुके हैं 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट चटकाने वाले वॉर्न की कई महिलाओं के साथ फोटो भी मीडिया में आती रही हैं। वॉर्न सहित पाकिस्तानी अंपायर असद रउफ का भारतीय मॉडल और पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी () का साल 2000 में अन्य पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के साथ कराची के होटल में लड़कियों के साथ मामला सामने आया था। विंडीज के धुरंधर ओपनर () का साल 2012 आईसीसी वर्ल्ड टी20 में होटल में तीन ब्रिटिश महिलाओं के साथ पकड़े गए था वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन () पर दक्षिण अफ्रीका की मॉडल वेनेसा निम्मो ने धोखा देने के आरोप लगाए थे। कोच मिकी आर्थर ने कही ये बात श्रीलंका में स्थानीय मीडिया की कई रिपोर्ट के अनुसार एक युवा स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर होटल के अपने कमरे में महिला अधिकारी के साथ पाया गया। एसएलसी ने कहा कि ऐसी कई मीडिया रिपोर्ट हैं कि फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही टीम के एक सदस्य ने मेडिकल स्टाफ की सदस्य के साथ बदसलूकी की। दूसरी ओर, श्रीलंकाई टीम के कोच मिकी आर्थर (Mickey Arthur) ने कहा था कि इस तरह की घटना संभव नहीं है क्योंकि सभी खिलाड़ी बायो बबल में रह रहे हैं।

No comments:

Post a Comment