Sunday, January 24, 2021

BBL: ऐडिलेड स्ट्राइकर के जैक वेदरहल्ड के साथ अजीब वाकया, सिडनी थंडर के खिलाफ दोनों छोर पर हुए 'रन-आउट' January 24, 2021 at 05:17PM

नई दिल्ली ऐडिलेड स्ट्राइकर के सलामी बल्लेबाज जेक वेदरल्ड के साथ बिग बैश लीग के मुकाबले में काफी अजीब घटना हुई। वह क्रीज के दोनों छोर पर नहीं पहुंच पाए। रविवार को सिडनी थंडर के साथ मुकाबले में उन्हें इसका सामना करना पड़ा। पहली पारी के 10वें ओवर में फिलिप सॉल्ट ने गेंदबाज क्रिस ग्रीन की ओर ही शॉट खेला। गेंद ग्रीन के बाएं पैर से लगकर स्टंप्स से लग गई। वेदरल्ड क्रीज से बाहर थे। इसी बीच सॉल्ट ने वेदरल्ड को रन के लिए बुलाया। लेकिन वेदरल्ड की नजरें गेंद पर थीं। अंत में वह दोनों छोर पर क्रीज में नहीं पहुंच पाए। बल्लेबाजी छोर पर विकेटकीपर सैम बिलिंग्स ने स्टंप्स उड़ा दिए। हालांकि नियमानुसार बल्लेबाज को एक ही गेंद पर दो बार आउट नहीं करार दिया जा सकता इसलिए नॉन स्ट्राइकर छोर पर हुआ पहला रन आउट ही माना गया। इसके बाद वेदरहल्ड आउट होकर पविलियन लौट गए। वेदरहल्ड इस हद तक खोए हुए थे कि एक वक्त दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर पहुंच गए थे। इसके बाद वेदरहल्ड को समझ आया और वह दूसरी ओर भागे। कॉमेंटेटर भी हैरान रह गए और उन्होंने भी कहा, 'वेदरहल्ड, यह क्या कर रहे हैं।' उन्होंने इसे बहुत खराब रनिंग बिटविन द विकेट करार दिया। रन-आउट का फैसला तीसरे अंपायर के पास गया जहां रीप्ले में यह साफ हुआ कि जब नॉन-स्ट्राइकर छोर पर गिल्लियां बिखेरी गईं तब वेदरहल्ड का बल्ला हवा में था। वह 31 रन बनाकर पविलियन लौटे।

No comments:

Post a Comment