Thursday, January 21, 2021

ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद सीधे पिता की कब्र पर पहुंचे सिराज January 21, 2021 at 12:04AM

हैदराबादभारतीय पेसर (Mohammad ) ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद सीधे अपने पिता की कब्र पर पहुंचे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती और बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी पर भी कब्जा जमाया। सिराज का 63 दिनों का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हुआ, जब यह युवा पेसर शमशाबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधे खैरताबाद के कब्रिस्तान पहुंचे और अपने दिवंगत पिता मोहम्मद गोस की कब्र पर फूल चढ़ाए। देखें, सिराज के 53 वर्षीय पिता का, जो एक ऑटो चालक थे, 20 नवंबर को फेफड़ों की बीमारी के कारण इंतकाल हो गया। सिराज तब ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के साथ थे और उन्होंने वहीं रहने का फैसला किया। 26 वर्षीय पेसर सिराज वास्तव में सिडनी के ब्लैकटाउन ओवल में एक अभ्यास सत्र में हिस्सा ले रहे थे, जब उनके पिता की मृत्यु हो गई। ट्रेनिंग सत्र के बाद ही कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने उन्हें यह बुरी खबर दी। खिलाड़ी ने हालांकि अंतिम संस्कार के लिए वापस आने के बजाय टीम के साथ रहने का फैसला किया क्योंकि तब कोविड-19 प्रतिबंध लागू थे। सिराज ने सीरीज में टेस्ट डेब्यू किया और 3 मैच खेले। उन्होंने कुल 13 विकेट झटके। ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट लिए।

No comments:

Post a Comment