Thursday, January 21, 2021

बुमराह ने किसके लिए कहा-आपके बिना आईपीएल वैसा नहीं होगा, जानें पूरी डिटेल January 21, 2021 at 05:43PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा () और पेसर () ने हाल में फ्रैंचाइजी क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा करने वाले श्रीलंकाई तेज गेंदबाज () की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें सफल करियर की बधाई दी है। मलिंगा ने अपने फैसले से अवगत करा दिया था मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग ()चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मलिंगा को बुधवार को रिलीज करने का फैसला किया था। इसके कुछ ही देर बाद महान गेंदबाज ने फ्रैंचाइजी क्रिकेट से संन्यास (Lasith Malinga Retire Franchise Cricket) लेने की घोषणा कर दी थीह। आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक 170 विकेट ले चुके मलिंगा ने अपनी टीम को इस महीने की शुरुआत में ही अपने फैसले से अवगत करा दिया था जिससे वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। 'आपके साथ खेलना सम्मान की बात' आईपीएल में मुंबई की ओर से खेलने वाले बुमराह ने मुंबई इंडियंस को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'आपके साथ खेलना मेरे लिए सम्मान की बात रही। इतने वर्षों में मैंने आपके दिमाग को पढ़ा है, माली। एक सफल करियर के लिए बधाई। आपके बिना आईपीएल वैसा नहीं होगा।' मुंबई ने मलिंगा सहित 7 खिलाड़ियों को 2021 सीजन से पहले रिलीज किया है। सर्वाधिक पांच बार आईपीएल खिताब जीतने वाली मंबई इंडियंस ने मलिंगा के अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन (James Pattinson) और नाथन कूल्टर नाइल तथा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिच मैकक्लेनेघन को भी रिलीज कर दिया है। आईपीएल-2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी अगले महीने होने वाली है। 'मलिंगा की मौजूदा टीम हमेशा याद रखेगी' दूसरी ओर रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर मलिंगा के साथ एक फोटो अपलोड कर कहा, 'एक बेहतरीन खिलाड़ी को देखा। एक सच्चा मैच जीतने वाला खिलाड़ी। मुंबई टीम में उनकी कमी खलेगी।' मुंबई ने इन खिलाड़ियों को रिटेन किया है (mumbai indians retentions 2021): रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, क्रिस लिन, अनमोलप्रीत सिंह, सौरभ तिवारी, आदित्य तारे, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, अनुकूल रॉय, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बाउल्ट, राहुल चाहर, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, मोहसिन खान। मुंबई के रिलीज प्लेयर्स (mumbai indians released players 2021): लसिथ मलिंगा, मिशेल मैकक्लेनेघन, जेम्स पैटिंसन, नाथन कुल्टर नाइल, शेरफेन रदरफोर्ड, प्रिंस बलवंत राय, दिग्विजय देशमुख।

No comments:

Post a Comment