Thursday, January 21, 2021

धोनी से तुलना शानदार लेकिन खुद की अलग पहचान बनाना चाहता हूं: पंत January 20, 2021 at 10:13PM

नई दिल्लीभारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिग्गज से तुलना से खुश हैं लेकिन उन्होंने गुरुवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभाने के बाद वह खेल में अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं। पंत की अक्सर दो बार के विश्व विजेता कप्तान धोनी से तुलना की जाती रही है। धोनी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पंत ने नाबाद 89 रन बनाए और जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच विजेता पारी खेलने वाले पंत ने ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौटने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘जब आपकी तुलना धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी से की जाती है तो बहुत अच्छा लगता है और आप मेरी तुलना उनसे करते हैं।’ पढ़ें, 23 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘यह शानदार है लेकिन मैं नहीं चाहता कि मेरी किसी से तुलना की जाए। मैं भारतीय क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाना चाहता हूं क्योंकि किसी युवा खिलाड़ी की किसी दिग्गज से तुलना करना सही नहीं है।’ सिडनी में ड्रॉ टेस्ट मैच में 97 रन बनाने वाले पंत अभी इस जीत का आनंद लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज में जिस तरह से खेल दिखाया उससे पूरी टीम बहुत खुश है।’ भारत ने एडिलेड में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट होने के बाद शानदार वापसी की और चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीतकर बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी अपने पास बरकरार रखी। पंत ने करियर में 16 टेस्ट, 16 वनडे और 28 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 2 शतक और 4 अर्धशतक हैं जबकि वनडे में उन्होंने एक ही अर्धशतक लगाया है।

No comments:

Post a Comment