Thursday, January 21, 2021

आईपीएल फ्रैंचाइजी ने एक दिन पहले किया था रिलीज, कैरी का 'शतकीय' जवाब January 21, 2021 at 08:02PM

एडिलेड विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी () ने ऑस्ट्रेलिया की घरेलू ( 2020) टी20 में धमाकेदार शतक जड़ दिया है। इस क्रिकेटर को एक दिन पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स () ने रिलीज किया था। एडिलेड स्ट्राइकर्स () के उप कप्तान कैरी ने ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) के खिलाफ गुरुवार को खेले गए बीबीएल के 46वें मैच में 62 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली। कैरी की शतकीय पारी के दम पर स्ट्राइकर्स ने 5 विकेट पर 197 रन का स्कोर खड़ा किया था। ब्रिसबेन हीटी की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मार्नस लाबुशेन रहे जिन्होंने 2 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में ब्रिसबेन हीट की टीम 17.3 ओवर में 115 रन पर ढेर हो गई। ब्रिसबेन हीट के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने सबसे अधिक 28 रन की पारी खेली जबकि मैक्स ब्रायंट ने 25 रन का योगदान दिया। एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए वेस एगर ने 4 ओवर में 27 रन खर्च कर 4 विकेट निकाले जबकि पेसर पीटर सिडल ने 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए। कैरी का बीबीएल में ये दूसरा शतक है जबकि मौजूदा बीबीएल () सीजन में किसी खिलाड़ी की ये पहली सेंचुरी है। बीबीएल के इतिहास में दो शतक जड़ने वाले कैरी ओवरऑल छठे खिलाड़ी बन गए हैं। बाएं हाथ के इस ओपनर ने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 3 मैच खेले थे 29 वर्षीय कैरी ने पिछले सीजन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था। उन्होंने 3 मैचों में 110.34 की स्ट्राइक रेट से कुल 32 रन बनाए थे। हालांकि इस साल वह बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। कैरी सीजन में अब तक कुल 381 रन बना चुके हैं। सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कैरी तीसरे नंबर पर हैं।

No comments:

Post a Comment