Thursday, January 21, 2021

बिटिया गोद में और रथ की सवारी, नटराजन का ऐसा ग्रैंड वेलकम, सहवाग ने शेयर किया वीडियो January 21, 2021 at 07:07AM

नई दिल्लीअपने कप्तानी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे जब गुरुवार को माटुंगा स्थित अपने घर पहुंचे तो उनका रेड कारपेट वेलकम किया गया। इसी तरह तेज गेंदबाज जब तमिलनाडु के सालेम स्थित अपने गांव पहुंचे तो उन्हें गांववालों ने रथ पर बैठाकर घुमाया। अपनी सोसाइटी के प्रवेश द्वार से रहाणे अपनी बेटी आर्या को गोद में लेकर धीरे-धीरे रेड कारपेट पर चलते हुए घर तक पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया में तीनों फारमेट में डेब्यू करने वाले पेसर नटराजन जब अपने गांव चिन्नापाम्पाती पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ। गांववाले उन्हें रथ में लेकर उनके घर तक पहुंचे और इस दौरान पूरे रास्ते में वहां का स्थानीय वाद्ययंत्र चेंदा बजता रहा। इसका वीडियो वीरेंदर सहवाग ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा- स्वागत नहीं करोगे? यह भारत है। यहां क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है। उससे कहीं बढ़कर है। नटराजन को उनके गांव में ग्रैंड वेलकम मिला है। क्या शानदार स्टोरी है। भारत ने चार मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया। अब भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ लम्बी सीरीज खेलेगी, जिसमें चार टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 मुकाबले होने हैं। अब भारतीय खिलाड़ी 26 जनवरी को चेन्नै में जमा होंगे, जहां वे इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 2 फरवरी से अभ्यास शुरू करेंगे। जो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में खेलने वाली टीम के सदस्य नहीं थे और इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुने गए हैं, वे 23 जनवरी को ही चेन्नै पहुंच जाएंगे। इनमें नेट बॉलर्स और स्टैंडबाई खिलाड़ी शामिल हैं। इंग्लैंड टीम के अलावा चेन्नै पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ियों को सात दिनों के बायो बबल में रहना होगा। सीरीज 5 फरवरी से खेली जानी है, लिहाजा 26 जनवरी को चेन्नै पहुंचकर भारतीय खिलाड़ी 1 फरवरी को बायो बबल का ड्यूरेशन पूरा कर लेंगे।

No comments:

Post a Comment