Wednesday, January 20, 2021

मनु भाकर और अंगद बाजवा का खेल मनोचिकिसक की सेवाएं लेने की पेशकश मंजूर January 20, 2021 at 01:10AM

नई दिल्लीखेल मंत्रालय ने मनु भाकर और अंगद वीर सिंह बाजवा का तोक्यो ओलिंपिक खेलों से पहले बेहतर तैयारियों के लिए सिंगापुर स्थित खेल मनोचिकित्सक संजना किरण की सेवाएं लेने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। तोक्यो ओलिंपिक इस साल जुलाई-अगस्त में होंगे। इस प्रस्ताव को सरकार के लक्ष्य ओलिंपिक पोडियम कार्यक्रम (टॉप्स) के तहत पिछले सप्ताह मिशन ओलिंपिक सेल की बैठक में मंजूरी दी गयी। संजना किरण खेल मनोचिकित्सा के क्षेत्र में विशेषज्ञ हैं तथा शीर्ष खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारियों में मदद करती रही हैं। इन दोनों निशानेबाजों के लिए किरण की सेवाएं लेने के लिए लगभग 29 लाख रुपये का खर्चा आएगा। इससे पहले टॉप्स के तहत अंगद के लिए 68.39 लाख रुपये और मनु के लिए 21.49 लाख रुपये मंजूर किए जा चुके हैं।

No comments:

Post a Comment