Wednesday, January 20, 2021

IPL Live Updates: स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और आरोन फिंच को बड़ा झटका, टीमों ने किया रिलीज January 20, 2021 at 02:44AM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के 3 धुरंधर खिलाड़ियों स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और आरोन फिंच को बड़ा झटका लगा है। इन तीनों को ही उनकी टीमों ने रिलीज कर दिया है। स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स ने करार खत्म होते ही रिलीज करने का फैसला किया तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आरोन फिंच को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दूसरी ओर, यूएई में खेले गए आईपीएल में बुरी तरह फ्लॉप रहे ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स XI पंजाब से बाहर होना पड़ा है। चेन्नै सुपर किंग्स ने सुरेश रैना को रिटने किया है। सीएसके ने रैना को रिटेन किया: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नै टीम में रैना को बरकरार रखा गया है जो पिछले सत्र में निजी कारणों से नहीं खेले थे। चेन्नै टीम 2008 के बाद पहली बार नॉकआउट चरण में जगह नहीं बना सकी। रैना चेन्नै के लिये सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए उन्हें बरकरार रखने का फैसला लिया गया। स्टीव स्मिथ: राजस्थान रॉयल्स ने अपने सितारा कप्तान स्टीव स्मिथ के अनुबंध का नवीनीकरण नहीं करने का फैसला किया है। स्मिथ की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स यूएई में खेले गए पिछले आईपीएल में आखिरी स्थान पर रही थी। स्मिथ ने सभी 14 लीग मैच खेले और 311 रन बनाए। टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उनकी कप्तानी की काफी आलोचना हुई। ग्लेन मैक्सवेल: ग्लेन मैक्सवेल पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे, लेकिन यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाए थे। उन्होंने इस सत्र में 13 मैच खेले थे और महज 108 रन ही बना सके थे। गेंदबाजी की बात करें तो इस ऑलराउंडर के नाम सिर्फ 3 विकेट थे। आरोन फिंच: ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम के कप्तान आरोन फिंच का पिछला सीजन (IPL 2020) अच्छा नहीं रहा। फिंच ने 2010 में डेब्यू किया था। आखिरी सीजन में वो बेंगलोर के सदस्य थे। फिंच ने 12 मैचों में 268 रन बनाए ही बनाए थे। इस बार के ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने उनको रिलीज कर दिया है। संजू सैमसन: राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स को कप्तान बनाया गया है। इससे पहले स्टीव स्मिथ इस टीम के कप्तान थे। संजू सैमसन ने 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था। संजू सैमसन ने आईपीएल 13 में सैमसन में 14 मैच में 375 रन बनाए थे। दिल्ली कैपिटल्स (रिटेन)- शिखर धवन, पृथ्वी साव, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, एक्सर पटेल, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, हर्षल पटेल, अवेश खान, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टे, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटिमर, क्रिस वोक्स, डैनियल सैम्स दिल्ली कैपिटल्स से इन खिलाड़ियों की हुई छुट्टी मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे प्रवासी, केमो पॉल, संदीप लामिछाने, एलेक्स केरी, जेसन रॉय राजस्थान रॉयल्स रिटेन प्लेयर्स: संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकत, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, रोबिन उथप्पा। रिलीज प्लेयर्स: स्टीव स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशेन थॉमस, आकाश सिंह, वरुण एरॉन, टॉम कुरेन, अनिरुद्ध जोशी, शशांक सिंह। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रिटेन प्लेयर्स: विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जोश फिलिप, पवन देशपांडे, शाहबाज अहमद, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन रिलीज प्लेयर्स: क्रिस मॉरिस, आरोन फिंच, मोइन अली, इसरू उडाना, डेल स्टेन, शिवम दुबे, उमेश यादव, पवन नेगी, गुरकीरत मान, पार्थिव पटेल कोलकाता नाइट राइडर्स रिटेन प्लेयर्स : दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, इयोन मॉर्गन (कप्तान), पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी , वरुण चक्रवर्ती रिलीज प्लेयर्स: एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, सिद्धेश लाड, क्रिस ग्रीन, टॉम बैंटन।

No comments:

Post a Comment