Wednesday, January 20, 2021

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दे सकता है बीसीसीआई January 20, 2021 at 07:37PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष अधिकारी इंग्लैंड के खिलाफ चेपॉक और मोटेरा स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैचों में स्टेडियम की कुल क्षमता का 50 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति देने पर सोच रहे हैं। पहले दो टेस्ट चेन्नै में होंगे जबकि बाकी दो टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पर खेले जाएंगे। इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ मंगलवार को खत्म हुई सीरीज के दौरान दर्शकों को मैदान में प्रवेश की अनुमति दी थी। बोर्ड के एक सीनियर सूत्र ने कहा, ‘फिलहाल हम टेस्ट मैचों के लिये 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दे सकते हैं। बीसीसीआई दोनों प्रदेश संघों और स्वास्थ्य अधिकारियों से बात कर रहा है।’ बीसीसीआई कोरोना मामलों पर भी नजर रखे हुए है और चेन्नै या अहमदाबाद में मामले बढ़ने पर फैसला बदला भी जा सकता है । सूत्र ने कहा, 'अगर जरूरी सावधानियों के साथ 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी जाती है जो यह संकेत होगा कि आईपीएल के दौरान दर्शकों को प्रवेश दिया जा सकता है।' इस बीच इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड पहले दो टेस्ट के लिए टीम का चयन गुरुवार को करेगा। पहली बार खिलाड़ियों के कार्यभार को ध्यान में रखकर पूरी सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है। चेन्नै और अहमदाबाद में दो अलग-अलग बायो-बबल बनाए जाएंगे और टीमें चार्टर्ड फ्लाइट से यात्रा करेंगी।

No comments:

Post a Comment