Wednesday, January 20, 2021

IPL 2021: Rajasthan Royals ने स्टीव स्मिथ को किया रिलीस, जानें पूरी टीम की लिस्ट January 20, 2021 at 05:12PM

नई दिल्ली राजस्थान रॉयल्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में बहुत अच्छी टीम थी। ऐसा लग रहा था कि यह टीम खिताब की दावेदार हो सकती है। लेकिन अंत में टीम सबसे निचले पायदान पर रही। स्टीव स्मिथ की कप्तानी में टीम ने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन इसके बाद वह पटरी से उतर गई। अब मैनेजमेंट से 2021 की नीलामी से पहले स्टीव स्मिथ को रिलीस कर दिया है। स्मिथ समेत टीम ने कुल 8 खिलाड़ियों को रिलीस किया है। टीम ने बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर समेत कुल 17 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। टीम के पास एक फिर कप्तानी को लेकर संकट पैदा हो गया है। उन्होंने पहले अजिंक्य रहाणे के स्थान पर बीच सीजन में स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया था। अब उन्होंने संजू सैमसन पर भरोसा जताया है। सैमसन को 2021 के सीजन के लिए कप्तान चुना गया है। स्मिथ काफी साल से टीम का अहम हिस्सा थे लेकिन इस बार टीम प्रबंधन ने उन्हें हटाने का फैसला किया। इसके अलावा कई ऐसे खिलाड़ी भी रिलीस किए गए जो काफी साल से ज्यादातर वक्त बैंच पर ही बैठे रहे थे। टीम मैनेजमेंट ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा को नया निदेशक बनाया है। वह पहले से ही मजबूत कोचिंग सेट-अप में और अनुभव लेकर आएंगे। बचा पैसा: 34.85 करोड़ प्लेयर्स लेने हैं: 8 (3 विदेशी) रिटेन प्लेयर्स: संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाय, जयदेव उनादकत, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, रोबिन उथप्पा। रिलीस प्लेयर्स: स्टीव स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशाने थॉमस, आकाश सिंह, वरुण आरोन, टॉम करन, अनिरुद्ध जोशी, शशांक सिंह। टीम को किसकी जरूरत? बेन स्टोक्स उनके प्रीमियर ऑलराउंडर हैं लेकिन टीम को उनके बैकअप के तौर पर एक और विदेशी ऑलराउंडर की जरूरत होगी। टीम में तीन लेग स्पिनर हैं और तीनों ही भारतीय हैं। गेंदबाजी में विविधता के लिए टीम को एक ऑफ स्पिनर की जरूरत होगी।

No comments:

Post a Comment