Wednesday, January 20, 2021

भारतीय बल्लेबाजों को देखकर नर्वस हुए जस्टिन लैंगर, लैपटॉप पर गिरा बैठे पानी! January 19, 2021 at 09:25PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज अब समाप्त हो चुकी है लेकिन सीरीज से जुड़ीं तस्वीरें और वीडियो अब भी सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं। खास तौर पर ब्रिसबेन में समाप्त हुए आखिरी मैच में कई ऐसी चीजें काफी वायरल हो रही हैं। ऐसा ही एक वीडियो ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर का है जिसमें वह मैच देखते हुए गलती से अपने लैपटॉप पर पानी गिरा लेते हैं। यह वीडियो मैच के तीसरे दिन का है। इसे देखकर कॉमेंटेटर्स भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए। जस्टिन लैंगर की नजरें अपना पहला मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर और उनका साथ दे रहे शार्दुल ठाकुर पर टिकी थीं। दोनों ने भारत की पहली पारी में 7वें विकेट के लिए 123 रन की साझेदार की। ये दोनों मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा रहे थे। इसी बीच कैमरा लैंगर की ओर गया उनके हाथ में पानी की बोतल थी एक घूंट पीकर उन्होंने बोतल वहीं लैपटॉप के पास रख दी। गलती से पानी उनके लैपटॉप पर और उसके पास गिर गया। हालांकि उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया था लेकिन उनसे एक बार दोबारा पानी गिर गया। इसके बाद कॉमेंट्री में मौजूद पैनल अपनी हंसी रोक नहीं पाया। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस घटना को लैंगर पर पड़ रहे दबाव से जोड़कर देख रहे हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 33 रन बढ़त हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम 336 पर ऑल आउट हो गई थी। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 21 रन बना लिए थे। चौथे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 294 रन पर ऑल आउट कर दिया। भारत के सामने जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य था। इसके जवाब में भारत ने मैच के पांचवें दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट से जीत हासिल की। सुंदर और ठाकुर के अलावा शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने भी भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। भारतीय टीम ने विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव जैसे बड़े खिलाड़ियों के बिना भी इस मैच में जीत हासिल की।

No comments:

Post a Comment