Wednesday, January 20, 2021

विनर ऋषभ पंत नहीं, कोच रवि शास्त्री ने इस धुरंधर खिलाड़ी को बताया टीम का योद्धा January 20, 2021 at 12:50AM

ब्रिस्बेनभारतीय क्रिकेट टीम के कोच ने कहा है कि टेस्ट टीम के नंबर-3 बल्लेबाज एक योद्धा हैं। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में 211 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली और इस दौरान अपने शरीर पर कई गेंदें झेलीं, लेकिन वह विकेट पर डटे रहे और टीम के लिए जीत का मौहाल बनाया। शास्त्री ने कहा, ‘पुजारा टीम के योद्धा हैं। सिडनी और ब्रिस्बेन में उनके प्रदर्शन को देखने के बाद मैंने उनसे कहा था कि पुज्जू तुमने उन्हें परेशान कर दिया।’ पुजारा की धीमी बल्लेबाजी इस पूरी सीरीज में चर्चा का विषय रही। लेकिन तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में उनके अर्धशतकों ने बता दिया कि टीम में उनका रहना कितना जरूरी है। शास्त्री ने कहा कि टीम इस समय किसी भी तरह की बहस में नहीं पड़ना चाहती। शास्त्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को इसे एन्जॉय करना चाहिए। बहसें चलती रहेंगी। इस समय किसी भी तरह की बहस में नहीं पड़ना चाहता।’ कप्तान अजिंक्य राहणे ने भी पुजारा की जमकर तारीफ की। पढ़ें- उन्होंने कहा, ‘पुजारा आज (मंगलवार) बाउंसर के कारण लगी चोटों के बाद भी, जिस तरह से खेले हैं वो शानदार है। वह घबराए नहीं। उनका लक्ष्य विकेट बचाना था।’

No comments:

Post a Comment