Monday, November 29, 2021

जब बेन स्टोक्स ने मौत को करीब से देखा, गले में फंस गई टेबलेट, सांस लेना हो रहा था मुश्किल November 28, 2021 at 10:10PM

ब्रिसबेन इंग्लैंड के (Ben Stokes) ने खुलासा किया है कि एक टेबलेट गले में फंस जाने के कारण वह बुरी तरह डर गए थे कि अब उनका अंत निकट आ गया है। आठ दिसंबर से शुरू हो रही एशेज सीरीज से पहले स्टोक्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं । उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य कारणों और अंगुली में फ्रेक्चर के कारण ब्रेक लिया था। 'डेली मिरर' के लिए अपने कॉलम में स्टोक्स ने इस भयावह अनुभव का जिक्र किया लेकिन यह नहीं बताया कि घटना कब और कहां हुई। उन्होंने लिखा , 'मैंने एक गोली ली थी जो मेरे गले की नली में फंस गई ओर मुझे उसे बाहर निकालने में काफी मेहनत करनी पड़ी। जब तक वह बाहर नहीं निकली, मुझे लगा कि अंत निकट आ गया है। मैं कमरे में अकेला था और सांस भी नहीं ले पा रहा था। धीरे-धीरे वह गल गई लेकिन मैं बहुत डर गया था। टीम डॉक्टर मुझे देखने आई और उन्होंने बताया कि क्या हुआ था।' चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप 2021 नहीं खेल सके स्टोक्स बेन स्टोक्स आईपीएल 2021 के यूएई चरण में नहीं खेल पाए थे। आईपीएल 2021 के पहले हाफ में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए फील्डिंग के दौरान उनकी अंगुली में फ्रेक्चर हो गया था। इसके बाद से वह क्रिकेट मैदान से बाहर थे और टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेले थे। स्टोक्स ने 71 टेस्ट मैच खेले हैं बेन स्टोक्स ने 71 टेस्ट, 101 वनडे और 34 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ इस साल अहमदाबाद में खेला था। स्टोक्स ने टेस्ट में 4531 रन बनाए हैं वहीं वनडे में उनके नाम 2871 रन दर्ज है। टी20 में स्टोक्स के बल्ले से 442 रन निकले हैं। विकेटों की बात करें तो टेस्ट में स्टोक्स ने 163 और वनडे में 74 विकेट चटकाए हैं। टी20 में 19 विकेट स्टोक्स के नाम दर्ज है।

No comments:

Post a Comment