Tuesday, November 30, 2021

भारत और न्यूजीलैंड के जज्बे के फैन हुए सचिन तेंडुलकर, एजाज और रचिन की दिल खोलकर की तारीफ November 30, 2021 at 12:48AM

नई दिल्ली महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमों की तारीफ की है। दोनों टीमों ने कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीमों के प्रदर्शन के लिए उनकी तारीफ की है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह टेस्ट मैच आखिरी गेंद तक चला। और आखिर में न्यूजीलैंड इस मैच को ड्रॉ करवाने में सफल रहा। पांच दिनों के खेल में कभी एक टीम का पलड़ा भारी रहा तो कभी दूसरी टीम आगे निकलती हुई नजर आई। दूसरी पारी में भारत ने न्यूजीलैंड के नौ विकेट हासिल कर लिए थे लेकिन आखिरी विकेट की साझेदारी ने भारत को जीत से दूर रखा। रचिन रविंद्र और एजाज पटेल की साझेदारी ने 52 गेंदों का सामना किया और आखिर में न्यूजीलैंड ने मुकाबला ड्रॉ करवा लिया। सचिन तेंडुलकर ने इन दोनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत में पांचवें दिन के विकेट पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल होता है। सचिन ने ट्वीट किया, 'मैच में ऐसे कई मौके आए जब टीम इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें पिछड़ रही थीं। और दोनो ही टीमें वहां से निकलकर आगे आईं। टेस्ट मैच के आखिरी दिन 52 गेंदों का सामना करना कमाल की बात है। यही चीजें टेस्ट मैच को कमाल का मुकाबला बनाती हैं।' पांचवें दिन के खेल के पहले सेशन में भारतीय टीम कोई विकेट हासिल नहीं कर पाई थी। ऐसा लग रहा था कि यह मैच आसानी से ड्ऱॉ हो जाएगा। हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने अगले सेशन में दमदार वापसी की। भारतीय टीम ने अच्छा मुकाबला खेला लेकिन वह अंतिम विकेट हासिल नहीं कर पाई। सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 3 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment