Sunday, November 28, 2021

VIDEO: जब अश्विन ने अक्षर पटेल से पूछा- 'सुर्रा गेंद' कैसे फेंक लेते हो? मिला मजेदार जवाब November 28, 2021 at 03:06AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। कीवी टीम के सामने अब 284 रन का मुश्किल लक्ष्य है। यह ऐसा टारगेट है जिसे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय सरजमीं पर विदेशी टीम ने कभी हासिल नहीं किया है। वेस्टइंडीज ने 1987 में नई दिल्ली में 276 रन का लक्ष्य हासिल किया था जो अभी तक रिकॉर्ड है। खैर, भारतीय पिचों पर किसी टेस्ट मैच के 5वें और अंतिम दिन रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है। एशियाई पिचों पर मैच के तीसरे दिन के बाद विकेट स्पिनर्स की मददगार साबित होती हैं। ऐसे में सोमवार को भारतीय स्पिनर्स कानपुर की ग्रीनपार्क पिच (Green Park) पर कहर बरपा सकते हैं और इसमें अहम रोल अदा कर सकते हैं आर अश्विन (R Ashwin), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Axar Patel)। इन तीनों भारतीय स्पिनर्स की की गेंदों को खेलना कीवी बल्लेबाजों के लिए चुनौती होगी। तीसरे दिन की खेल की समाप्ति के बाद बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें अश्विन बाएं हाथ के और विकेटकीपर केएस भरत (KS Bharat) का इंटरव्यू लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान तीनों एक दूसरे के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में अश्विन अक्षर से यह पूछते हैं, ' यार तुम वो 'सुर्रा गेंद' कैसे डालते हो, इसपर अक्षर पटेल हंसने लगते हैं और कहते हैं कि उसके लिए कुछ करना नहीं होता है बस पिच से मदद मिलनी चाहिए।' अश्विन ने तीसरे दिन 3 विकेट अपने नाम किए। स्पिन के बारे में अश्विन ने अक्षर से सवाल किया कि जब मेरी गेंद स्पिन होती है तो बल्लेबाज के बल्ले का किनारा नहीं लगता लेकिन तुम्हारी गेंद पर ऐसा हो जाता है। यार ये तुम कैसे करते हैं सिखाओं मुझे। इसपर अक्षर ने कहा, 'आप गेंद को ज्यादा स्पिन कराते हो जिसके कारण बल्लेबाज गेंद को मिस कर जाता है, लेकिन मेरी गेंद ज्यादा घूमती नहीं है, जिससे बल्ले का किनारा लग जाता है। इसके बाद तीनों हंसने लगते हैं।' भारत को मैच के आखिरी दिन जीत के लिए 9 विकेट की दरकार होगी।

No comments:

Post a Comment