Sunday, November 28, 2021

वाह अश्विन, वाह! एक दिन पहले तोड़ा था अकरम का रिकॉर्ड, अब की भज्जी की बराबरी November 28, 2021 at 01:36AM

कानपुरभारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर (Ravichandran Ashwin) ने एक दिन पहले ही पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram) का सबसे अधिक टेस्ट विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ा था। आज कानपुर टेस्ट के चौथे दिन के स्टंप्स से ठीक पहले विल यंग को आउट करते हुए टर्बनेटर (Harbhajan Singh) की बराबरी की। अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में 417 विकेट हो गए हैं, जबकि हरभजन सिंह के नाम भी 103 टेस्ट में 417 विकेट है। इस तरह अश्विन के नाम इसी टेस्ट में भज्जी को पीछे छोड़ने का मौका होगा, क्योंकि भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 284 रनों का लक्ष्य दिया है। उसका एक विकेट गिर चुका है, जबकि 9 विकेट शेष हैं। स्पिनर्स के लिए अनुकूल पिच पर अश्विन के पास अभी कई विकेट लेने का मौका है। बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने 104 टेस्ट मैचों में 414 विकेट चटकाए थे। करियर का 80वां टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में काइल जैमीसन को आउट कर अकरम को पीछे छोड़ा था, जबकि विल यंग को आउट करते हुए भज्जी के सबसे अधिक टेस्ट विकेटों के रिकॉर्ड की बराबरी की। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अश्विन 13वें नंबर पर आ गए हैं। अश्विन (80) ने हालांकि भज्जी (103 टेस्ट) से कहीं कम टेस्ट खेले हैं। वैसे भारत के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने 619 विकेट अपने नाम किए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिग्गज कपिल देव हैं जिन्होंने टेस्ट में 434 विकेट चटकाए हैं।

No comments:

Post a Comment