Tuesday, November 30, 2021

IND vs NZ: दानिश कनेरिया को यकीन, मुंबई में टेस्ट डेब्यू करेंगे सूर्यकुमार यादव November 30, 2021 at 03:46AM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया चाहते हैं कि को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिले। कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह पहले टेस्ट का रीव्यू कर रहे हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। कनेरिया ने कहा कि भारतीय टीम अजिंक्य रहाणे या चेतेश्वर पुजारा को उनके प्रदर्शन के चलते ड्रॉप कर सकती है। इसके साथ ही कनेरिया ने यह भी कहा कि रुतुराज गायकवाड़ को भी जल्द ही भारतीय टेस्ट टीम में शामिल करना चाहिए। वहीं उन्होंने सूर्यकुमार यादव की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'पुजारा और रहाणे की बात करें, तो यह बहुत अहम बात है कि वे अगला मैच खेलेंगे या नहीं। मैं भविष्य में जरूर रुतुराज गायकवाड़ को टीम में देखना चाहूंगा। अगर मैं गायकवाड़ की बात करूं तो वह टीम में नहीं हैं लेकिन उन्हें शामिल किया जाना चाहिए। सूर्यकुमार यादव भी एक बहुत अच्छी पसंद होंगे।' कनेरिया ने आगे कहा, 'पुजारा अपनी बल्लेबाजी को लेकर वाकई चिंतित हैं। वह रन नहीं बना रहे हैं। अब वक्त आ गया है कि SKY (सूर्यकुमार यादव) को आसमान में उड़ने का मौका दिया जाए। मुझे लगता है कि अगले मैच में सूर्यकुमार यादव डेब्यू कर रहे हैं। विराट कोहली भी टीम में आ रहे हैं तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रहाणे अपनी जगह बचा पाते हैं या नहीं।' सूर्यकुमार यादव शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। लेकिन केएल राहुल के चोटिल होने के बाद उन्हें दल का हिस्सा बनाया गया।

No comments:

Post a Comment