Tuesday, November 30, 2021

IPL Retention से पहले राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी, जड़े 6 छक्के November 30, 2021 at 12:57AM

नई दिल्ली कप्तान लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) की आतिशी पारी के दम पर टीम अबुधाबी ने टी10 लीग (Abu Dhabi T10) में डेक्कन ग्लेडिएटर्स को 8 रन से हरा दिया। आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से खेल चुके लिविंगस्टोन उस समय बैटिंग के लिए क्रीज पर उतरे जब उनकी टीम 13 रन के स्कोर पर ओपनर पॉल स्टर्लिंग का विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद लिविंगस्टोन ने बेखौफ बैटिंग करते हुए 24 गेंदों पर 59 रन ठोक डाले। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए। लिविंगस्टोन का स्ट्राइक रेट 245.83 का रहा। आईपीएल 2022 रिटेंशन () से पहले लिविंगस्टोन ने फ्रैंचाइजी को यह मेसेज देने की कोशिश की है कि यदि उन्हें रिटैन नहीं किया गया तो यह फ्रैंचाइजी की बड़ी भूल हो सकती है। इंग्लैंड के इस खिलाड़ी की तूफानी फिफ्टी के दम पर टीम अबुधाबी ने 4 विकेट पर 125 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम अबुधाबी की ओर से ओपनर फिल साल्ट ने 9 गेंदों पर 22 रन की धुंआधार पारी खेली। साल्ट ने वहाब रियाज की गेंदों पर लगातार 3 चौके जड़े। इसके बाद वह अगले ओवर में 2 और बाउंड्री जड़ पवेलियन लौट गए। कॉलिन इंग्रैम 11 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद लौटे। जवाब में वहाब रियाज की अगुआई वाली ग्लेडिएटर्स 8 विकेट पर 117 रन ही बना सकी। टीम अबुधाबी की 7वीं जीत है यह टीम अबू धाबी की 9 मैचों में 7वीं जीत है। 14 अंकों के साथ टीम अबुधाबी अंक तालिका में सबसे ऊपर है। वहीं डेक्कन ग्लेडिएटर्स को 9 मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी। वह 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। 9 मैचों में जोड़ चुके हैं 259 रन लियाम लिविंगस्टोन मौजूदा टी10 लीग के 9 मैचों 32.37 की औसत और 235.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 259 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से अभी तक 9 चौके और 28 छक्के लगाए हैं।

No comments:

Post a Comment