Monday, November 29, 2021

मुझे नहीं लगता कि हम इससे अलग कुछ कर सकते थे: अजिंक्य रहाणे November 29, 2021 at 03:13AM

कानपुर भारत पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को यहां टूटती पिच पर न्यूजीलैंड को आउट करने में विफल रहा लेकिन कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और इससे अलग कुछ नहीं किया जा सकता था। मुंबई में जन्में (23 गेंद में नाबाद दो रन) और कर्नाटक में जन्में (91 गेंद में नाबाद 18) ने नौवां विकेट गिरने के बाद 8.4 ओवर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को लगातार खराब होती रोशनी के बीच यादगार ड्रॉ दिलाया। रहाणे ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘यह क्रिकेट का काफी अच्छा मुकाबला था, वे काफी अच्छा खेले। पहले सत्र के बाद हमने काफी अच्छी वापसी की।’ उन्होंने कहा, ‘हम अंत में पांच-छह ओवर करने का प्रयास कर रहे थे। मुझे नहीं लगता कि हम इससे अलग कुछ कर सकते थे।’ रहाणे से यह पूछा गया कि क्या चौथे दिन अंतिम सत्र में वह जल्दी पारी घोषित कर सकते थे तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया। सोमवार को मैच के अंतिम आधे घंटे में प्रत्येक ओवर के बाद अंपायरों ने रोशनी मापने के लिए लाइट मीटर का इस्तेमाल किया। रहाणे ने कहा कि हालात को देखते हुए सही फैसला किया गया। उन्होंने कहा, ‘अंपायरों से लगातार बात रोशनी को लेकर हो रही थी। उन्होंने फैसला किया और मुझे लगता है कि वे सही थे। मुझे लगता है कि इस विकेट पर स्पिनरों को लंबे स्पैल करने थे। यह गेंदबाजों को रोटेट करने से जुड़ा था।’ पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे ने पदार्पण करने वाले श्रेयस अय्यर की सराहना की लेकिन यह नहीं बताया कि मुंबई में अगले टेस्ट में विराट कोहली के लिए टीम में जगह कौन बनाएगा। रहाणे ने कहा, ‘मैं श्रेयस के लिए बेहद खुश हूं। उसे पदार्पण के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। वह जिस तरह बल्लेबाजी कर रहा था, उसके लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट शानदार रहा है। विराट अगले मैच में वापसी कर रहा है। प्रबंधन इस पर फैसला करेगा (अंतिम एकादश पर)।’ दूसरा टेस्ट मुंबई में तीन से सात दिसंबर तक खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने निचले क्रम के बल्लेबाजों की सराहना की जिसमें रात्रि प्रहरी विलियम समरविले भी शामिल हैं। समरविले ने 125 मिनट क्रीज पर बिताते हुए 36 रन बनाए। उन्होंने कहा, ‘पूरे मैच में मुकाबला काफी करीबी रहा। कुल मिलाकर शानदार मुकाबला। तीनों नतीजे संभव थे। पूरे दिन बल्लेबाजी करते हुए हमने शानदार जज्बा दिखाया। रचिन, एजाज और समरविले के लिए शानदार अनुभव।’ विलियमसन ने कहा, ‘दोनों तेज गेंदबाजों (टिम साउथी और काइल जेमीसन) ने शानदार प्रदर्शन किया। लंबे स्पैल तक गेंदबाजी करना अविश्वनीय प्रयास था। हमें पता है कि यह भारतीय टीम काफी मजबूत है।’ उन्होंने कहा, ‘‘कुल मिलाकर इस मुकाबले का अनुभव अच्छा रहा। हमें मुंबई में अलग तरह की पिच के लिए तैयारी करनी होगी।’

No comments:

Post a Comment