Tuesday, July 6, 2021

वर्ल्ड T-20 की तैयारी: अफगानिस्तान के नए कप्तान बने राशिद, बताया- सपनों का सफर July 06, 2021 at 04:03AM

नई दिल्लीस्टार लेग स्पिनर राशिद खान को यूएई में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए अफगानिस्तान की टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान टीम के उप कप्तान होंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ‘ऑलराउंडर राशिद खान को टीम अफगानिस्तान का टी-20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान नियुक्त किया गया है। नजीबुल्लाह जादरान को इस प्रारूप में राष्ट्रीय टीम का उप कप्तान बनाया गया है। खेल के जाने माने वैश्विक चेहरों में से एक राशिद का चयन उनके अनुभव, वर्षों से राष्ट्रीय टीम के साथ खेलते हुए शानदार प्रदर्शन और नेतृत्व कौशल को ध्यान में रखते हुए किया है।’ पहले कर चुके थे इनकार टी-20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर चल रहे राशिद पहले आफगानिस्तान की टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम की अगुआई करने से इनकार करते हुए कह चुके हैं कि नेतृत्वकर्ता की तुलना में एक खिलाड़ी के रूप में वह अधिक उपयोगी हैं। 22 साल के राशिद को जुलाई 2019 में सभी प्रारूपों में टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में अफगानिस्तान की हार के बाद दिसंबर में असगर अफगान ने उनकी जगह ली थी। कप्तानी मिलने के बाद क्या बोले? मुझे पूरा विश्वास है कि एक कप्तान अपनी टीम जितना ही अच्छा होता है। यह अफगानिस्तान है जिसने मुझे राशिद खान नाम दिया और अब यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने देश और अपनी टीम की सेवा करूं। धन्यवाद @ACBofficials मुझ पर विश्वास जताने के लिए। यह एक सपने की यात्रा है और मेरे प्रशंसकों का समर्थन महत्वपूर्ण होगा। एक ही पूल में अफगानिस्तान और भारतटी-20 विश्व कप 2021 के ग्रुप बी में अफगानिस्तान को इंग्लैंड, भारत और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है। बाकी दो टीमें क्वालीफायर के जरिए आएंगी। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद 2021 टी20 विश्व कप को हाल में भारत से यूएई स्थानांतरित किया गया था।

No comments:

Post a Comment