Tuesday, July 6, 2021

भारतीय टीम के साथ ओलिंपिक नहीं जाएंगे पुलेला गोपीचंद, जानिए क्या है पूरा मामला July 06, 2021 at 06:18AM

नई दिल्लीभारत को दो ओलिंपिक पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने भारत की ओलिंपिक बैडमिंटन टीम के साथ तोक्यो नहीं जाने का फैसला किया है ताकि एकल खिलाड़ी बी साई प्रणीत को कोचिंग दे रहे इंडोनिशयाई आगुस द्वी सांतोसा के लिए जगह बन सके। गोपीचंद के मार्गदर्शन में साइना नेहवाल ने लंदन ओलिंपिक 2012 में कांस्य और पीवी सिंधु ने रियो ओलिंपिक 2016 में रजत पदक जीता था। भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) ने केवल पांच सदस्यीय सहयोगी स्टाफ को ही जाने की अनुमति दी जिसमें तीन कोच और दो फिजियो शामिल हैं। इसके बाद गोपीचंद ने हटने का फैसला किया। ओलिंपिक की तैयारियों के लिए सिंधु कोरियाई कोच ताइ सैंग पार्क के साथ गच्चिबावली इंडोर स्टेडियम में अभ्यास कर रही है जबकि सांतोसा प्रणीत को कोचिंग दे रहे हैं। डेनमार्क के मैथियास बो को चिराग और सात्विक की युगल जोड़ी को तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है जिनका यह पहला ओलिंपिक होगा। ये चारों बैडमिंटन खिलाड़ी तोक्यो में भारतीय चुनौती पेश करेंगे। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा, ‘हमारे पास केवल एक कोटा उपलब्ध था, गोपीचंद ने इसलिए हटने का फैसला किया ताकि सांतोसा टीम के साथ जा सकें जो महामारी के समय से ही साई (प्रणीत) को कोचिंग दे रहे हैं।’ यह स्वाभाविक है कि खिलाड़ी मैचों के दौरान अपने संबंधित कोच को प्राथमिकता देंगे। गोपीचंद के हटने के बाद भारतीय बैडमिंटन दल में तीन विदेशी कोच सहित नौ सदस्य रह गए हैं। इनमें दो फिजियो सुमांश शिवालंका और इवांगलीन बद्दाम (महिला) तथा चार खिलाड़ी शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment