Tuesday, July 6, 2021

कोरोना ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, इंग्लैंड से लेकर श्रीलंका तक मची खलबली July 06, 2021 at 01:56AM

लंदन इंग्लैंड टीम के सात सदस्य कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भारतीय क्रिकेट में खलबली मच चुकी है। फिलहाल बीसीसीआई की दो टीम अलग-अलग दो देशों के दौरे पर है। विराट कोहली की अगुवाई में एक दल इंग्लैंड में बना हुआ है। दूसरी ओर शिखर धवन की कप्तानी वाली कम अनुभवी टीम श्रीलंका में सीमित ओवर प्रारूप में दम दिखाने वाली है। छुट्टियों में बेखौफ घूम रही टीम इंडिया 23 जून को खत्म हुए डब्ल्यूटीसी फाइनल और चार अगस्त को शुरू होने वाले पहले टेस्ट के बीच 42 दिन का गैप रखा गया था। बायो-बबल से होने वाले मानसिक थकान को दूर करने के मकसद से खिलाड़ी लगभग तीन हफ्ते (20 दिन) की छुट्टी पर है। इस दौरान सभी वे अपने परिवार संग अलग-अलग जगह घूम रहे हैं। ऋषभ पंत, अश्विन तो यूरो कप और विंबलडन के मुकाबलों में भी बिना मास्क के नजर आ चुके हैं। सभी को 14 जुलाई को दोबारा इकट्ठा होना है, जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियां शुरू होगी। बायो-बबल में तीन इंग्लिश क्रिकेटर्स के कोरोना पॉजिटिव आने के बावजूद बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों की छुट्टी पर कोई कटौती नहीं की है। ब्रिटेन में कोराेना के केस लगातार बढ़ रहे भले ही इंग्लैंड में युद्ध स्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन का काम हुआ हो, लेकिन डेल्टा वेरिएंट भी यहां तेजी से पैर पसार रहा है। बीते दिनों देश में एक दिन में 27 हजार से ज्याद केस तक रजिस्टर्ड किए गए। इंग्लैंड गए भारतीय खिलाड़ी भी पूरी तरह वैक्सीनेटेड नहीं हैं। यूके दौरे में रवाना होने से पहले सभी को पहली डोज ही लगी है। वैक्सीन भी जब डेल्टा वेरिएंट के आगे असरदार नहीं है तो टीम इंडिया का भीड़-भाड़ वाली जगहों पर घूमना खतरे की घंटी ही बजा रहा है। श्रीलंका गई भारतीय टीम को भी खतरा इंग्लिश टीम में कोरोना विस्फोट तब हुआ जब वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही थी। ब्रिस्टल में हुए आखिरी एकदिवसीय मैच के बाद सोमवार को खिलाड़ियों के सैंपल लिए गए थे, जिसकी जांच में सात लोग पॉजिटिव आए है, इसमें तीन खिलाड़ी और चार सहयोगी सदस्य है, लेकिन किसी का नाम नहीं बताया गया है। टीम और पूरे सपोर्ट स्टाफ को आइसोलेशन में भेजा गया है। अब श्रीलंकाई टीम वापस स्वदेश लौट चुकी है, जिससे टीम इंडिया को 13 जुलाई से भिड़ना है। हालांकि सभी खिलाड़ियों को पहले आइसोलेशन और फिर दोबारा कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा।

No comments:

Post a Comment