Tuesday, July 6, 2021

कितनी टीम तैयार करेगा ECB ? कोरोना के कहर के बाद टीम इंडिया का प्रैक्टिस मैच खतरे में July 06, 2021 at 02:05AM

नई दिल्ली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 7 सदस्यों के कोविड-19 पाए जाने के बाद भारतीय टीम का काउंटी XI के खिलाफ 3 दिवसीय प्रैक्टिस मैच अधर में लटक गया है। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से 2 दिन पहले कड़े बायो बबल में कोरोना की सेंधमारी से इंग्लैंड खेमे में खलबली मच गई है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने वनडे टीम के 3 खिलाड़ियों और मैनेजमेंट स्टाफ के 4 सदस्यों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की खबर मंगलवार को दी। आनन फानन में इंग्लैंड की पूरी टीम को सेल्फ आइसोलेशन में भेज दिया गया है। 18 सदस्यीय टीम के कप्तान होंगे स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड (England Players tested positive for Covid-19) ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है जिसके कप्तान ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) होंगे। स्टोक्स इस समय काउंटी चैंपियनिशप में डरहम के लिए खेल रहे थे लेकिन उन्हें वहां से नेशनल टीम की ड्यूटी के लिए बुला लिया गया है। मुश्किल में ईसीबी इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए जो टीम चुनी है उसमें अधिकतर खिलाड़ी काउंटी टीम के हैं जो इस समय अपने क्लब की ओर से काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे थे। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या ईसीबी अब भारतीय टीम को प्रैक्टिस के लिए काउंटी XI (County XI) टीम मुहैया करा पाएगी जिसे इस समय खुद अपनी नेशनल टीम के लिए प्लेइंग XI जुटाने के लिए माथापच्ची करनी पड़ी है। बीसीसीआई (BCCI) ने टेस्ट सीरीज से पहले ईसीबी से प्रैक्टिस मैच का आग्रह किया था जिसे मेजबान बोर्ड ने स्वीकार कर लिया था। 20 जुलाई से प्रैक्टिस मैच खेले जाने की उम्मीद है भारत और सेलेक्ट काउंटी XI टीम के बीच 20 से 22 जुलाई तक प्रैक्टिस मैच खेले जाने की उम्मीद है। ईसीबी (ECB) इस समय द हंड्रेड (The Hundred) लीग को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इंग्लैंड के अधिकतर काउंटी प्लेयर इस लीग में बिजी होंगे। 20 दिन के ब्रेक पर हैं भारतीय खिलाड़ी कोहली एंड कंपनी (Virat Kohli) को इस समय 20 दिन का ब्रेक मिला है। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इन दिनों फैमिली के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। ब्रेक के बाद 14 जुलाई को सभी खिलाड़ियों को डरहम में प्री सीरीज कैंप के लिए एकत्रित होने के लिए कहा गया है। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 5 Test Match Series) के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से नॉटिंगम में खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment