Tuesday, July 6, 2021

अचानक बदलनी पड़ी इंग्लिश टीम, स्टोक्स पहली बार बने वनडे कप्तान, 18 में से नौ नए खिलाड़ी July 06, 2021 at 12:53AM

लंदन पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक दो दिन पहले इंग्लिश खेमे में हडकंप मच गया। तीन खिलाड़ी समेत दल के कुल सात सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद आनन-फानन में पूरी टीम बदल दी गई। बेन स्टोक्स को टीम का कप्तान बनाया गया है। साथ ही 18 सदस्यीय सक्वॉड में नौ अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली है। आइसोलेशन में गई पूरी टीमश्रीलंका के खिलाफ ब्रिस्टल में खेले गए एकदिवसीय मैच के बाद सोमवार को खिलाड़ियों के सैंपल लिए गए थे, जिसकी जांच में सात लोग पॉजिटिव आए है, इसमें तीन खिलाड़ी और चार सहयोगी सदस्य है, लेकिन किसी का नाम नहीं बताया गया है। टीम और पूरे सपोर्ट स्टाफ को आइसोलेशन में भेजा गया है। इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड के बयान में मंगलवार को बताया गया कि टीम रविवार से पृथकवास पर है। ऐसा है पाकिस्तान के खिलाफ कार्यक्रम इंग्लैंड को घरेलू सरजमीं पर तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है। पहला कार्डिफ में तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होगा। दूसरा वनडे 10 और तीसरा मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा। फिर टी-20 क्रिकेट का धमाल देखने को मिलेगा, ये मुकाबला 16, 18 और 20 जुलाई को खेले जाएंगे। पाकिस्तान से निपटने के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज होगा। स्टोक्स को पहली बार वनडे टीम की कमान इंग्लिश मेंस क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर एश्ले जाइल्स ने कहा, 'यह नए खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका है। 24 घंटे पहले इनमें से किसी ने भी नहीं सोचा था कि उन्हें इतने बड़े स्टेज में खेलने का मौका मिलेगा। कुछ खिलाड़ी लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में दम दिखाते आ रहे हैं। बेन स्टोक्स भी पहली बार वनडे टीम की अगुवाई करेंगे। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन ने कहा, ‘हम वायरस के डेल्टा प्रकार के होने वाले खतरे से अवगत है। जैव-सुरक्षित माहौल (बायो बबल) में ढिलाई देने से इसके संक्रमण के फैलने का खतरा है।’ ऐसा है नया इंग्लिश मेंस स्क्वॉड बेन स्टोक्स (कप्तान), जेक बॉल, डैनी ब्रिग्स, ब्रिडन कैर्स, जैक क्राउली, बेन डकेट, लुईस ग्रेगरी, टॉम हेल्म, विल जैक्स, डैन लॉरेंस, सकिब महमूद, डेविड मलान, क्रेग एवर्टन, मैट पार्किंसन, डेविड पेन, फिल साल्ट, जॉन सिम्पसन, जेम्स विंस

No comments:

Post a Comment