Thursday, April 29, 2021

आईपीएल फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने कोविड रिलीफ फंड में 7.5 करोड़ रुपये दान दिए April 29, 2021 at 01:08AM

नई दिल्ली भारत इस समय कोविड की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। इस बीच, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने गुरुवार को कोविड (Covid-19 pandemic) से लड़ाई के लिए 7.5 करोड़ रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। खिलाड़ियों के साथ ही टीम के मालिक और टीम प्रबंधन ने आगे बढ़कर फंड जमा करने का प्रयास किया है। इन्होंने रॉयल राजस्थान फाउंडेशन और ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट के साथ मिलकर फंड जमा करने का काम कर रहे हैं। ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट कई मामलों में भारत सरकार के साथ मिलकर काम करता है। खास तौर पर कौशल और शिक्षा के क्षेत्र में इस ट्रस्ट का अहम योगदान है। ट्रस्ट के संस्थापक प्रिंस चार्ल्स ने 'ऑक्सीजन फॉर इंडिया' नाम की एक अपील की जिसमें जिसमें ऑक्सीजन कनसनट्रेटर के निर्माण और वितरण पर काम किया जाएगा। यह मशीन सीधा हवा से ऑक्सीजन लेकर मरीजों को सप्लाई कर सकती है। इससे अस्पतालों पर बोझ कम होगा। कमिंस और ब्रेट ली भी दे चुके हैं अनुदान इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) के बाद उनके हमवतन पूर्व खिलाड़ी ब्रेट ली (Brett Lee) ने मंगलवार को से जूझ रहे भारत को एक बिटकॉइन (लगभग 40 लाख रुपये) से मदद करने की घोषणा की थी। कोलकाता नाइटराइडर्स के कमिंस ने सोमवार को भारत में कोविड-19 मामलों से भरे अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति के लिए ‘पीएम केयर्स फंड’ में 50,000 डॉलर दान देने की घोषणा की थी। कमिंस जहां एक खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल में भाग ले रहे है तो वहीं ली इसके कमेंट्री पैनल का हिस्सा है।

No comments:

Post a Comment