Friday, April 30, 2021

कोविड से जंग: पूरन के बाद भारतीय क्रिकेटर ने किया मदद का ऐलान, देखें किसने क्या दिया April 30, 2021 at 02:00AM

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने कोरोना वायरस से उबरने के बाद कोविड-19 (Fight with COVID-19) मरीज के लिए ऑक्सिजन कनसंट्रेटर्स खरीदने के लिए एक करोड़ रुपये का दान किया था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने भारत के ‘पीएम केयर्स फंड’ में 50,000 डॉलर दान किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ही ब्रेट ली, वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन के बाद जयदेव उनादकत भी मदद के लिए आगे आए हैं।

एक बार फिर से भारत महामारी कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। इस बार पहले से स्थिति अधिक गंभीर है। प्रतिदिन 2 से 3 लाख लोग महामारी की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे मुश्किल वक्त में देश ही नहीं, विदेशी खिलाड़ी भी भारत की मदद को आगे आ रहे हैं।


Sports Stars Helped India To battle With Covid-19: निकोलस पूरन के बाद जयदेव उनादकत ने भी किया मदद का ऐलान, ये खिलाड़ी भी कर चुके हैं दान

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने कोरोना वायरस से उबरने के बाद कोविड-19 (Fight with COVID-19) मरीज के लिए ऑक्सिजन कनसंट्रेटर्स खरीदने के लिए एक करोड़ रुपये का दान किया था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने भारत के ‘पीएम केयर्स फंड’ में 50,000 डॉलर दान किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ही ब्रेट ली, वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन के बाद जयदेव उनादकत भी मदद के लिए आगे आए हैं।



No comments:

Post a Comment