Friday, April 30, 2021

IPL: विराट के 'चैलेंजर्स' और राहुल के 'किंग्स' के बीच घमासान, देखें मैच के लाइव अपडेट्स April 30, 2021 at 03:02AM

अहमदाबाद लगातार लचर प्रदर्शन के कारण बैकफुट पर पहुंचे पंजाब किंग्स को आईपीएल में अपना अभियान पटरी पर लाने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। दोनों के बीच मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पॉइंट्स टेबल में स्थिति पंजाब की टीम चार हार और दो जीत से चार अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है जबकि आरसीबी ने पांच मैच जीते हैं और वह 10 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। हालांकि टॉप पर मौजूद चेन्नै सुपर किंग्स और दूसरे नंबर पर दिल्ली के भी 10 पॉइंट्स ही हैं, लेकिन रनगति में बैंगलोर पिछड़ रहा है। ऐसे में बैंगलोर की आज बड़ी जीत हासिल कर टॉप पर फिर से कब्जा जमाना चाहेगी। सबसे बड़ी चिंता पंजाब को अब तक उसके बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण नुकसान पहुंचा है। अपने छह मैचों में केएल राहुल की अगुआई वाली टीम ने तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 106, 120 और 123 का मामूली स्कोर बनाया। राहुल ने अब तक अपनी टीम की तरफ से बल्लेबाजी का जिम्मा संभाला है। उनके साथी ओपनर मयंक अग्रवाल अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए हैं जबकि क्रिस गेल छह मैचों में से केवल दो में चल पाए हैं। इनका कॉम्बिनेशन दमदार दूसरी तरफ आरसीबी की टीम लगातार अच्छे प्रदर्शन और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक रन से जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी है। एबी डीविलियर्स रंग में लौट चुके हैं तो विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी शानदार फॉर्म में हैं। युवा रजत पाटीदार ने भी पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की जबकि काइल जेमीसन भी निचले क्रम में उपयोगी रन जुटा सकते हैं। जहां तक गेंदबाजी की बात है तो हर्षल पटेल ने सभी मैच में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं जबकि मोहम्मद सिराज ने पिछले मैच में खतरनाक ऋषभ पंत और शिमरोन हेटमायर के क्रीज पर होने के बावजूद आखिरी ओवर में 14 रन का सफल बचाव किया था। ऐसे में टीम का संयोजन बेहतरीन है। पिच: एक बार फिर स्पिनर्स को टर्न और बाउंस दोनों मिलने की संभावना है संभावित प्लेइंग XI रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, डेनियल सैम्स, काइल जेमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल। पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्रिस गेल, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, मोएजेज हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह। आमना-सामना कुल मैच 26 बैंगलोर जीती 12 पंजाब जीती 14

No comments:

Post a Comment