Thursday, April 29, 2021

IPL: न्यूजीलैंड के क्रिकेटर्स में कोरोना वायरस का खौफ, लेकिन घर वापसी से इनकार April 29, 2021 at 12:35AM

नई दिल्लीआईपीएल के 14वें सीजन में खेल रहे न्यूजीलैंड के क्रिकेटर्स, जो जून में लंदन में भारत के खिलाफ होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के लिए खेलेंगे, वे अभी भारत में ही रहना चाहते हैं और वे यहीं से ही इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। न्यूजीलैंड को दो जून से इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, इसके बाद वे 18 जून से भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलेंगे। कप्तान केन विलियमसन, तेज गेंदबाज काइल जेमीसन और ट्रेंट बोल्ट के साथ-साथ मिशेल सेंटनर का भी टेस्ट टीम में शामिल होना निश्चित है और ये सब खिलाड़ी अभी आईपीएल में खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट असोसिएशन के सीईओ हीथ मिल्स ने कहा, ‘हमें उस टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाने वाले खिलाड़ी मिल गए हैं। वे बहुत अच्छी तरह से घर नहीं आ सकते और ना ही दो सप्ताह तक क्वारंटीन में रह सकते और फिर इंग्लैंड जा सकते। इसलिए वे राउंड-रॉबिन खत्म होने या अंतिम सीरीज तक वहां रहने वाले हैं।’ मिल्स ने कहा कि वे भारत में मौजूद अपने खिलाड़ियों, सदस्य और कोचिंग स्टाफ के साथ संपर्क में है। आईपीएल में इस समय न्यूजीलैंड के 10 खिलाड़ी और सात कोचिंग स्टाफ के सदस्य है। उन्होंने कहा, ‘वे चिंतित हैं। लेकिन वे ठीक हैं। अब तक किसी ने भी ऐसे संकेत नहीं दिए हैं कि वे स्वदेश लौटना चाहते हैं। इस मुश्किल समय में न्यूजीलैंड लौटना काफी मुश्किल होगा। वे चिंतित जरूर हैं, लेकिन भारत में बायो बबल में सुरक्षित हैं। हमें पूरा विश्वास है कि बीसीसीआई इस मामले को गंभीरता से लेगा और इसका हल करेगा।’

No comments:

Post a Comment