Wednesday, April 28, 2021

CSK vs SRH LIVE: हैदराबाद ने चेन्नई के खिलाफ जीता टॉस, लिया बैटिंग का फैसला April 28, 2021 at 03:31AM

नई दिल्लीपहला मैच गंवाने के बाद संगठित इकाई की तरह बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरी है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम ने पहला मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की। उसने लगातार चार मैच जीते हैं। फिरोजशाह कोटला मैदान पर सीजन का पहला मैच है। मैच में हैदराबाद ने चेन्नई के खिलाफ जीता टॉस, लिया बैटिंग का फैसला। टीमें और टॉस सनराइजर्स हैदराबाद ने अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आईपीएल के दिल्ली लेग का यह पहला मुकाबला है। सनराइजर्स ने दो बदलाव करते हुए अभिषेक शर्मा और विराट सिंह की जगह मनीष पांडे और संदीप शर्मा को मौका दिया है। सुपर किंग्स ने भी दो बदलाव करते हुए ड्वेन ब्रावो और इमरान ताहिर की जगह लुंगी एंगिडी और मोईन अली को टीम में शामिल किया है। सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, केदार जाधव, विजय शंकर, राशिद खान, जगदीश सुचित, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, संदीप शर्मा जडेजा का बड़ा योगदानचेन्नई के लिए 2020 का सीजन अच्छा नहीं रहा था लेकिन इस बार टीम के अनुभवी खिलाड़ी उससे जुड़ गए हैं जो अपना प्रभाव छोड़ रहे हैं। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सीएसके की जीत में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने संडे को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आखिरी ओवर में 37 रन जोड़कर अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने बाएं हाथ की अपनी सटीक गेंदबाजी से विकेट भी लिए और फील्डिंग में भी अपना कमाल दिखाया। ओपनर रितुराज गायकवाड और फाफ डुप्लेसिस अच्छी लय में है जबकि सुरेश रैना और अंबाती रायुडू से बड़ी पारियों की दरकार है। शांत है भारतीय बल्लासनराइजर्स अपने विदेशी खिलाड़ियों कप्तान डेविड वॉर्नर, ओपनर जॉनी बेयरस्टो, न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन और राशिद पर काफी निर्भर हैं। उसकी टीम में मौजूद भारतीय खिलाड़ियों का लचर प्रदर्शन उसके लिए चिंता का विषय है। सनराइजर्स की बल्लेबाजी बहुत हद तक शीर्ष क्रम पर निर्भर है और चोटी के बल्लेबाजों के नहीं चल पाने पर टीम की कमजोरी खुलकर सामने आ जाती है। मध्यक्रम में भारतीय खिलाड़ी हैं जो नहीं चल पा रहे हैं और यदि सनराइजर्स को आगे बढ़ना है तो उसके टीम प्रबंधन को जल्द ही यह कमजोरी दूर करनी होगी। सिर्फ राशिद के भरोसेसनराइजर्स के लिए गेंदबाजी का चिंता का विषय है। वह इस विभाग में राशिद खान पर निर्भर है लेकिन बाकी 16 ओवरों में विपक्षी टीम अच्छे रन बना सकती है। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जबकि यॉर्कर विशेषज्ञ टी नटराजन के चोट के कारण हट जाने से टीम को झटका लगा है। वॉर्नर को भी जल्द से जल्द खराब फॉर्म से उबरना होगा। उन्हें सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के सामने टिककर खेलना होगा जो शुरू में विकेट हासिल करने में माहिर हैं। चाहर के अलावा जडेजा, अनुभवी इमरान ताहिर और सैम कुरन भी सीएसके की तरफ से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। पिच: आईपीएल के इस सीजन का यहां यह पहला मुकाबला होगा। पिच अमूमन धीमी रहती है और स्पिनर्स की मददगार होती है। संभावित प्लेइंग XI:चेन्नई सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, रितुराज गायकवाड, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, लुंगी एंगिदी सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मनीष पांडे, केदार जाधव, विजय शंकर, राशिद खान, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल आमना-सामना
  • कुल मैच 14
  • चेन्नई जीती 10
  • हैदराबाद जीती 4
  • बेनतीजा 0

No comments:

Post a Comment