Friday, April 30, 2021

दिग्गज स्पोर्ट्स स्टार्स और क्लबों ने वीकेंड पर किया सोशल मीडिया का बायकॉट, जानिए क्या है वजह April 30, 2021 at 06:35AM

नई दिल्लीसोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और तमाम अच्छी बातों के इतर कुछ ऐसे भी पक्ष हैं, जिनपर लगाम कसने को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। खासकर ऑनलाइन अब्यूज हमेशा ही चर्चा का विषय रहा है। अब इस मामले पर दुनियाभर के खिलाड़ी और खेल संघ एक साथ मैदान पर उतर पड़े हैं। सभी की मांग है कि सोशल मीडिया कंपनियों को ऑनलाइन अब्यूज को लेकर कुछ अधिक सतर्क होना पड़ेगा और कुछ अधिक करना होगा। इसे लेकर इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने भी ट्वीट किया और बताया कि वीकेंड पर वह और अन्य कई खिलाड़ी करेंगे। रूट के अलावा तमाम अन्य खेल के खिलाड़ियों ने भी ट्वीट करते हुए बायकॉट का ऐलान किया है। दरअसल, प्रीमियर लीग, इंग्लिश फुटबॉल लीग और महिला सुपर लीग क्लबों ने पिछले सप्ताह के अंत में घोषणा की थी कि वे 30 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का बहिष्कार करेंगे। यह अभियान सोमवार यानी 3 मई को 23:59 बजे तक चलेगा। इसके बाद फुटबॉल क्लबों के इस अभियान में वेल्स के रग्बी क्षेत्रों, वेल्श रग्बी यूनियन, वेल्श रग्बी प्लेयर्स असोसिएशन और फुटबॉल असोसिएशन ऑफ वेल्स सहित कई खेल संगठनों द्वारा शामिल हो गए हैं।

No comments:

Post a Comment