Tuesday, March 23, 2021

NZ vs BAN: फिर चर्चा में सॉफ्ट सिग्नल, काइली जैमीसन ने किया शानदार कैच का दावा, तीसरे अंपायर ने पलटा फैसला March 22, 2021 at 08:45PM

क्राइस्टचर्च सॉफ्ट सिग्नल का नियम एक बार फिर चर्चा में है। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में तेज गेंदबाज काइली जैमीसन ने एक कैच पकड़ा जिसे मैदानी अंपायर ने तो सॉफ्ट सिग्नल में तो आउट दिया था लेकिन तीसरे अंपायर ने इस फैसले को पलट दिया। क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे मैच में बांग्लादेशी पारी के 15वें ओवर में यह घटना हुई। बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने जैमीसन की फुल गेंद को बोलर की ओर ड्राइव किया। फॉलो-थ्रू में काइली जेमीसन अपने बाएं ओर झुके और शानदार कैच लपका। हालांकि तीसरे अंपायर का कहना था कि जेमीसन नीचे जाते हुए पूरी तरह नियंत्रण में नहीं थे। जूमिंग करने के बाद टीवी अंपायर ने फैसला किया कि गेंद जमीन को छू रही थी और इस वजह से उन्होंने मैदानी अंपायर के फैसले को पलट दिया। इकबाल तब 34 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 108 गेंद पर 78 रन की पारी खेली। यह संयोग से वनडे इंटरनैशनल में उनकी 50वीं हाफ सेंचुरी थी। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके लगाए। उन्हें जिमी नीशम ने रन आउट किया। न्यूजीलैंड तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। उसने सीरीज का पहला मैच आठ विकेट से जीता था। भारत-इंग्लैंड सीरीज में विवादों में रहा था सॉफ्ट सिग्नल भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में सॉफ्ट सिग्नल काफी विवादों में रहा था। सीरीज के चौथे मैच में खास तौर पर दो निर्णय चर्चा में रहे थे। 57 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव ने सैम करन की गेंद पर लैप-स्वीप शॉट खेला। गेंद फाइन लेग पर खड़े डेविड मलान की ओर गई। उन्होंने गेंद को कैच करने का दावा किया। हालांकि मैदानी अंपायर उनके करीब नहीं थे लेकिन उन्होंने नियम के मुताबिक सॉफ्ट सिग्नल दिया। अंपायर का सॉफ्ट सिग्नल आउट था। कई बार रीप्ले में देखने के बाद भी अंपायर किसी फैसले पर नहीं पहुंच पाए और ऐसे में उन्होंने मैदानी अंपायर के फैसले के साथ जाने का ही फैसला किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सॉफ्ट सिग्नल नियम के प्रति अपनी नाराजगी जताई थी। कोहली ने इस नियम पर सवाल उठाए थे। कोहली ने कहा था, 'ऐसे मामलों में सॉफ्ट सिग्नल काफी अहम हो जाता है। तो क्यों नहीं अंपायर्स के पास 'मुझे नहीं पता' का इशारा होना चाहिए। ऐसे चीजों से खेल में स्पष्टता आएगी।'

No comments:

Post a Comment