Tuesday, March 23, 2021

अंपायर्स पर दबाव डाल रहे हैं विराट, उनका व्यवहार 'अपमानजनक': डेविड लॉयड March 23, 2021 at 07:22PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने एक बार फिर अंपायर्स के साथ विराट कोहली के व्यवहार की आलोचना की है। लॉयड ने कहा है कि अंपारर्स के साथ कोहली की तकरार को 'अपमानजनक' बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसा करता है कि जब भी मौका मिलता है भारतीय कप्तान अंपायर्स पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं। विराट कोहली ने हाल ही में कोहली के सॉफ्ट सिग्नल नियम को लेकर भी सवाल उठाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के चौथे मैच के दौरान जब डेविड मलान ने सूर्यकुमार यादव को कैच किया तो कोहली ने कहा था कि अंपायर्स के लिए 'मुझे नहीं पता' का सिग्नल होना चाहिए। इस पर लॉयड ने प्रतिक्रिया देते हुए काह था कि सॉफ्ट सिग्नल अंपायर को जितना हो सके उतना अधिकार देता है। लॉयड ने डेली मेल में अपने कॉलम में लिखा, 'विराट कोहली को लगता है कि जब चौथे टी20 मैच में डेविड मलान ने कैच किया तो इंग्लैंड ने अंपायर पर दबाव बनाया कि वह सॉफ्ट सिग्नल आउट दें। तो सबसे पहले सॉफ्ट सिग्नल का नियम इसलिए है कि यह ज्यादा से ज्यादा अधिकार मैदानी अंपायर को देता है। और मुझे नहीं पता कि इंग्लैंड ने नितिन मेनन (अंपायर) पर अहमदाबाद में दबाव डाला या नहीं लेकिन मैं एक चीज जरूर जानता हूं कि कोहली पूरे दौरे पर अंपायर्स पर दबाव डाल रहे हैं, उनका अपमान कर रहे हैं और उनसे बहस कर रहे हैं।' कोहली ने कहा था कि जब अंपायर्स निर्णय को लेकर पूरी तरह आश्वस्त न हों तब सॉफ्ट सिग्नल की जगह उनके पास 'मुझे नहीं पता' का सिग्नल होना चाहिए। कोहली असर के बारे में नहीं सोचते: लॉयडविराट कोहली ने अंपायर्स कॉल पर संदेह उठाया था। उनका कहना था कि इससे बहुत ज्यादा कन्फ्यूजन पैदा होता है। हालांकि लॉयड को लगता है कि अगर गेंद के गिल्लियों को सिर्फ छूने भर से आउट दिया जाने लगा तो टेस्ट मैच दो दिन में खत्म हो जाएगा। लॉयड ने अंपायर्स कॉल के फैसले का समर्थन करते हुए कहा, 'कोहली शायद इसके असर के बारे में नहीं सोच रहे हैं। अगर हर चीज आउट है भले ही गेंद गिल्लियों को सिर्फ छू रही तो भी, ऐसे में टेस्ट मैच दो दिन में खत्म हो जाएगा। एक वनडे इंटरनैशल चार घंटे में खत्म हो जाएगा। अपनी सटीकता के लिए मशहूर गेंदबाज जैसे जेम्स एंडरसन, जोश हेजलवुड और जसप्रीत बुमराह हर पारी में आठ-आठ विकेट लेंगे।'

No comments:

Post a Comment