Monday, March 22, 2021

संजय मांजरेकर की विराट कोहली को सलाह, 'बाहर की बातों' पर थोड़ा शांत होकर करें रिऐक्ट March 22, 2021 at 07:21PM

नई दिल्ली संजय मांजरेकर ने को सलाह दी है कि वह लोगों के रिऐक्शन को फालतू की बातें कहने से बचें। क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने मांजरेकर ने कोहली को 'बाहर की बातों' पर संभलकर रिऐक्शन देने को कहा है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आगाज की पूर्व संध्या पर विराट कोहली ने केएल राहुल की फॉर्म पर पूछे गए सवाल के जवाब में टीम से बाहर की बातों को 'फालतू' कहा था। हालांकि, मांजरेकर ने कहा कि लोगों की राय भारतीय क्रिकेट का अहम हिस्सा है और इसे जरूर सम्मान दिया जाना चाहिए। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मांजरेकर ने लिखा कि विराट जिन्हें फालतू की बातें कह रहे हैं कि वह असल में किसी खिलाड़ी के प्रदर्शन पर लोगों की राय है। उन्होंने लिखा, 'बाहर की बातें जिन्हें विराट कोहली फालतू कह रहे हैं वास्तव में सार्वजनिक प्रदर्शन पर लोगों की प्रतिक्रिया है। और यह हमेशा से ही ऐसी है। जब आप अच्छा खेलते हैं तो यह आपकी तारीफ करते हैं और खराब खेलने पर आलोचना करते हैं।' मांजरेकर ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का उदाहरण दिया। मांजरेकर ने कहा, 'विराट को इस पुरानी सच्चाई को संयम और परिपक्वता से साथ स्वीकार करना चाहिए। जैसे धोनी ने किया था।' भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे इंटरनैशनल सीरीज का पहला मैच पुणे में मंगलवार को खेला जाएगा। भारत ने इससे पहले टेस्ट और टी20 इंटरनैशनल दोनों सीरीज में मेहमान टीम को मात दी है। वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले विराट ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। इसी दौरान उन्होंने केएल राहुल के आउट ऑफ फॉर्म होने के सवाल पर रिऐक्शन देते हुए टीम से बाहर की बातों को 'फालतू' कहा था। ।

No comments:

Post a Comment