Tuesday, March 23, 2021

उम्मीद है मैंने आपको गर्व महसूस कराया होगा, डैड आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे: क्रुणाल March 23, 2021 at 05:35PM

पुणेइंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे इंटरनैशनल मैच में 31 गेंद पर 58 रन की नाबाद पारी खेलने वाले भावुक हो गए। मंगलवार को पुणे में खेले गए मैच के बाद पंड्या ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके दिवंगत पिता उनके प्रदर्शन से काफी खुश होंगे। पंड्या का पिता का जनवरी में कार्डिएक अरेस्ट के कारण निधन हो गया था। इसके बाद वह विजय हजारे ट्रोफी बीच में ही छोड़कर घर लौट गए थे। शिखर धवन (98) और विराट कोहली (56) ने भारतीय पारी का आधार रखा लेकिन पारी के अंत में केएल राहुल के नाबाद 62 और क्रुणाल पंड्या के 58* रन की मदद से भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 317 रन का स्कोर बनाया। इन दोनों ने आखिरी 112 में से 111 रन सिर्फ नौ ओवरों में जोड़े। 57 गेंद की इस साझेदारी में भारतीयों ने तेजी से गियर बदला और मैच का मोमेंटम अपने पक्ष में कर लिया। क्रुणाल ने मैच के बाद ट्वीट किया, 'पापा हर गेंद के बाद आप मेरे मन में थे और मेरे दिल में भी। जब मैंने आपको अपने साथ महसूस किया तो आंसू बह निकले। मेरी ताकत बनने के लिए बहुत शुक्रिया, मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सपॉर्ट बनने के लिए बहुत शुक्रिया। मुझे उम्मीद है कि मैंने आपको गर्व महसूस कराया होगा। यह पारी आपके लिए है पारी। हम जो कुछ करें सब आपको समर्पित है पापा।' इससे पहले आधिकारिक प्रसारणकर्ता के साथ बातचीत के साथ पारी के बीच में बात करते हुए क्रुणाल ने अपनी पारी को अपने दिवंगत पिता को समर्पित की थी। बातचीत करते हुए वह भावुक हो गए थे और आगे बातचीत नहीं कर पाए थे। क्रुणाल ने कहा था, 'यह आपके लिए है पापा। जब मुझे कैप मिली तो मैं भावुक हो गया।' इसके बाद क्रुणाल बहुत अधिक भावुक हो गए और वहां से चले गए।

No comments:

Post a Comment