Tuesday, March 23, 2021

छोटे भाई के हाथों वनडे कैप हासिल कर भावुक हुए क्रुणाल पंड्या, देखें वीडियो March 22, 2021 at 10:52PM

पुणे भारत और इंग्लैंड (India vs England 1st ODI) के बीच 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में भारत की ओर से ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) और तेज गेंदबाज (Prasidh Krishna) ने डेब्यू किया। क्रुणाल और कृष्णा ने हाल में विजय हजारे ट्रोफी में शानदार प्रदर्शन किया था जिसका इनाम उन्हें मिला है। क्रुणाल को उनके छोटे भाई हार्दिक पंड्या ने डेब्यू कैप थमाई वहीं कृष्णा को केएल राहुल ने डेब्यू कैप दिया। 29 साल के क्रुणाल इससे पहले टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हैं। क्रुणाल ने 18 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 121 रन बनाने के साथ साथ कुल 14 विकेट चटकाए हैं। क्रुणाल डेब्यू कैप हासिल कर भावुक हो गए। कर्नाटक के पेसर कृष्णा ने विजय हजारे ट्रोफी 2021 में कुल 14 विकेट चटकाए थे। कृष्णा ने लिस्‍ट ए के 48 मैचों में 5.17 की इकोनॉमी रेट से कुल 81 विकेट लिए हैं। 9 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में कृष्णा के नाम 34 और 40 टी20 मैचों में 33 विकेट दर्ज हैं। दाएं हाथ का कृष्णा आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के हिस्सा हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल के 24 मैचों में कुल 18 विकेट लिया है। दूसरी ओर क्रुणाल ने 121 टी20 मैचों में कुल 1524 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 89 विकेट लिए हैं।

No comments:

Post a Comment