Tuesday, March 23, 2021

लैथम का शतक, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश से जीती वनडे सीरीज March 22, 2021 at 10:58PM

क्राइस्टचर्चकप्तान टॉम लैथम के करियर के पांचवें शतक और डेवोन कॉन्वे के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने शुरुआती झटकों से उबरकर दूसरे वनडे में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड ने 272 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट 53 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद लैथम और कॉन्वे ने जिम्मेदारी संभाली और चौथे विकेट के लिये 113 रन की साझेदारी की जिससे न्यूजीलैंड 48.2 ओवर में पांच विकेट पर 275 रन बनाकर विश्व कप सुपर लीग के अंतर्गत खेले जा रहे इस मैच में 10 महत्वपूर्ण अंक हासिल करने में सफल रहा। पढ़ें : लैथम ने नाबाद 110 रन बनाए। उन्होंने इसके लिए 108 गेंदें खेली तथा 10 चौके लगाए। कॉन्वे ने 93 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 72 रन बनाए। लैथम ने बाद में जेम्स नीशम (30) के साथ पांचवें विकेट के लिए 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। इससे पहले बांग्लादेश ने छह विकेट पर 271 रन बनाए थे। उसकी तरफ कप्तान तमीम इकबाल और मोहम्मद मिथुन ने अर्धशतक जमाए। तमीम ने ‘कॉट एंड बोल्ड’ के फैसले में जीवनदान पाने के बाद वनडे में अपना 50वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 108 गेंदों पर 78 रन बनाये जिसमें 11 चौके शामिल हैं। मिथुन ने 57 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन की पारी खेली। यह उनका वनडे में छठा अर्धशतक है। इन दोनों के अलावा मुशफिकुर रहीम ने 34 और सौम्य सरकार ने 32 रन का योगदान दिया जिससे बांग्लादेश पहले मैच की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा। पहले मैच में उसकी टीम 131 रन ही बन पायी थी और आठ विकेट से हार गयी थी। न्यूजीलैंड की तरफ से मिशेल सैंटनर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 51 रन देकर दो विकेट लिए। तमीम जब 34 रन पर खेल रहे थे तो 15वें ओवर में उन्होंने तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को वापस कैच थमा दिया था। जेमीसन कैच लेने के प्रयास में गिर गए और उनका हाथ नीचे जमीन से लग गया। मैदानी अंपायर ने तमीम को आउट दे दिया लेकिन बल्लेबाज ने रेफरल लिया और तीसरे अंपायर ने कई कोण से जांच करने के बाद फैसला दिया कि जेमीसन का गेंद पर पूरा नियंत्रण नहीं था।

No comments:

Post a Comment