Tuesday, March 23, 2021

इस पहलवान ने साक्षी को लगातार चौथी बार किया चित, तोड़ा ओलिंपिक का सपना March 23, 2021 at 03:08AM

नई दिल्लीकुश्ती की दुनिया की युवा सनसनी सोनम मलिक ने दो साल में लगातार चौथी बार ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडल विनर साक्षी मलिक को हरा दिया। हरियाणा की ही सोनम (62 किग्रा) ने इसके साथ ही न केवल एशियन ओलंपिक क्वॉलिफायर का टिकट कटाया, बल्कि साक्षी के तोक्यो के सपने को भी चकनाचूर कर दिया। उन्होंने अपने ही राज्य की दिग्गज पहलवान साक्षी को 8-7 के नजदीकी अंतर से हराया। स्कोर बताते हैं कि दोनों पहलवानों मे एक-एक पॉइंट के लिए कड़ी टक्कर हुई। तीन मिनट के ब्रेक के बाद स्कोर 4-4 से बराबर था, लेकिन आखिरी में सोनम ने साक्षी को पटकनी दे दी। इससे पहले सोनम ने दो बार नैशनल ट्रायल और एक बार दिल्ली में हुई नैशनल चैंपियनशिप में साक्षी को मात दी है। दूसरी ओर, एशिया ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग इवेंट और सीनियर एशिया कुश्ती चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण ट्रेनिंग सेंटर (एसटीसी) में हुए सेलेक्शन ट्रायल्स में पांच महिला पहलवानों का चयन किया गया है। एशिया ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग इवेंट और सीनियर एशिया कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन कजाखस्तान में नौ से 18 अप्रैल तक होना है। भारतीय कुश्ती महासंघ की ओर से जारी बयान के अनुसार जिन पहलवानों का चयन किया गया है उनमें सीमा (50 किग्रा), अंशु मलिक (57 किग्रा), सोनम मलिक (62 किग्रा), निशा (68 किग्रा) और पूजा (76 किग्रा) शामिल हैं। बयान में बताया गया कि एशिया चैंपियनशिप के लिए अन्य चार भार वर्गों के सेलेक्शन ट्रायल 27 मार्च को होंगे।

No comments:

Post a Comment