Saturday, March 6, 2021

अजिंक्य रहाणे में नजर आ रही है आत्मविश्वास की कमी: संजय मांजरेकर March 05, 2021 at 09:30PM

अहमदाबाद क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का मानना है कि भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे () के आत्मविश्वास में कमी नजर आ रही और साथ ही आजकल वह बल्लेबाजी करते हुए असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर का यह कॉमेंट इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में 27 रन पर आउट होने के बाद आया है। रहाणे भारत की पहली पारी में कप्तान विराट कोहली के जीरो पर आउट होने के बाद क्रीज पर आए। वह दूसरे दिन लंच से ठीक पहले जेम्स एंडरसन का शिकार बने। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज इस सीरीज में सिर्फ दो बार 10 रन के स्कोर के पार गया है। संजय मांजरेकर ने यह भी कहा कि रहाणे अपने फैंस और टीम को वह सुरक्षा का भाव भी नहीं दे रहे हैं जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है। मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, 'रहाणे के विकेट की बात करें तो इन दिनों जब भी वह बल्लेबाजी करने आते हैं तो वह सहज नजर नहीं आते। अजिंक्य रहाणे आजकल आपको वह सुरक्षा नहीं देते हैं जो उनसे टीम या फैंस उम्मीद करते हैं। उनकी बल्लेबाजी के साथ काफी समय से यह समस्या है।' उन्होंने आगे कहा, 'इन दिनों जब भी मैं अजिंक्य रहाणे को बल्लेबाजी करते देखता हूं, तो मुझे लगता है वह ऐसे बल्लेबाज हैं जिनमें आत्मविश्वास की कमी है, एक ऐसा बल्लेबाज जो काफी असुरक्षित है।' मांजरेकर ने आगे कहा, 'रहाणे अब आक्रामक होकर बल्लेबाजी करते हैं। रहाणे ने पिछले 3-4 साल से इसी अंदाज में बल्लेबाजी की है। लेकिन इस अंदाज में भी वह बहुत ज्यादा प्रभावी नहीं दिखते हैं। तो हां, उन्होंने खुल कर रन बनाए हैं लेकिन जिस अंदाज में वह खेल रहे हैं उसे देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे बल्लेबाज को विश्वास नहीं मिलता।' रहाणे ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में सेंचुरी लगाकर भारत को ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से सीरीज में जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि मेलबर्न में खेली गई 112 रन की उस पारी के बाद उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।

No comments:

Post a Comment