Saturday, March 6, 2021

बोक्सम इंटरनैशनल: भारत पर भारी पड़ा कोविड-19 का मामला, तीन मुक्केबाज फाइनल से हटे March 06, 2021 at 07:38PM

नई दिल्लीभारत के एक खिलाड़ी के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण उसके तीन मुक्केबाजों को स्पेन के कैस्टेलियोन में चल रहे 35वें बोक्सम इंटरनैशनल टूर्नमेंट के फाइनल से हटना पड़ा। ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर चुके आशीष कुमार (75 किग्रा) का वायरस के लिए टेस्ट पॉजिटिव आया है और इस कारण उनके साथ एक कमरे में रह रहे मोहम्मद हसमुद्दीन (57 किग्रा) और सुमित सांगवान (81 किग्रा) को भी रविवार की रात को होने वाले फाइनल मुकाबलों से हटना पड़ा। इन तीनों का गोल्ड मेडल पक्का माना जा रहा था लेकिन उन्हें इन विपरीत परिस्थितियों के कारण रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारतीय मुक्केबाजी के हाई परफॉर्मेंस निदेशक सैंटियागो नीवा ने कैस्टलियोन से कहा, ‘जिस प्रतियोगिता की शुरुआत शानदार रही उसका अंत निराशाजनक रहा।’ पढ़ें, आशीष में बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं और वह स्वस्थ हैं। वह भारत लौटने से पहले कैस्टालियोन में दो सप्ताह तक आइसोलेशन पर रहेंगे हसमुद्दीन और सुमित का परीक्षण निगेटिव आया है और वे टीम के साथ सोमवार को स्वदेश लौट जाएंगे। सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) भी बीमार होने के कारण फाइनल में भाग नहीं ले पाएंगे। इस तरह से मनीष कौशिक (65 किग्रा) भारत की तरफ से गोल्ड जीतने वाले एकमात्र मुक्केबाज रहे। उन्होंने फाइनल में डेनमार्क के निकोलेई टेरटेरयान को हराया। मनीष ने इस तरह से घुटने की चोट से उबरकर शानदार वापसी भी की। महिलाओं में सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) को भी फाइनल से हटना पड़ा क्योंकि सेमीफाइनल की उनकी प्रतिद्वंद्वी प्यूर्टोरिको की किरिया टापिया का परीक्षण पॉजिटिव पाया गया था। भारतीय खिलाड़ी की टेस्ट रिपोर्ट हालांकि निगेटिव आई थी। भारतीय महिला मुक्केबाजी के हाई परफॉर्मेंस निदेशक राफेल बरगामस्को ने कहा, ‘स्थानीय सरकार के नियमों के अनुसार वह प्रतिस्पर्धा में भाग नहीं ले सकती।’ विकास कृष्णन (69 किग्रा) एक अन्य फाइनल में स्पेन के योउबा सिसोखो से हार गए। महिला वर्ग में पूजा रानी (75 किग्रा) और जैसमीन (57 किग्रा) को भी सिल्वर से संतोष करना पड़ा। भारत ने इस तरह से इस प्रतियोगिता में एक गोल्ड, आठ सिल्वर और एक ब्रॉन्ज जीता। छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम को ब्रॉन्ज से ही संतोष करना पड़ा।

No comments:

Post a Comment