Saturday, March 6, 2021

वीडियो: जब सुनील गावसकर ने रचा था इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए थे 10 हजार रन March 06, 2021 at 04:51PM

नई दिल्ली भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में टेस्ट मैच खेला जा रहा था। मैच का चौथा दिन था। सुनील गावसकर जैसे ही 58 के निजी स्कोर पर पहुंचे उन्होंने इतिहास रच दिया। वह टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे। उनसे पहले कोई बल्लेबाज यहां तक नहीं पहुंचा था। मैदान में मौजूद दर्शक खुशी से झूम उठे। दर्शकों का उत्साह ऐसा था कि 20 मिनट तक खेल रोकना पड़ा। यह गावसकर का 124वां टेस्ट था और 212वीं पारी। सुनील गावसकर ने आज ही के दिन सात मार्च 1987 को टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रन पूरे किए। मैच की बात करें तो यह ड्रॉ रहा था। भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार 11वां ड्रॉ मुकाबला। पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में बहुत धीमी बल्लेबाी की थी। 286.3 ओवरों में सिर्फ 530 रन बनाए थे। भारत में क्रिकेट को जुनून की हद तक पसंद किया जाता है और देश ने विश्व क्रिकेट को कई बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं। देश के महान बल्लेबाजों में सुनील गावसकर का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा है। उन्हें टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 10 हजार रन सबसे पहले बनाने का गौरव हासिल है। गावसकर के बाद कई खिलाड़ियों ने इस आंकड़े को पार किया लेकिन जैसे चांद पर पहला कदम रखने वाले शख्स के रूप में नील ऑर्मस्ट्रॉन्ग को याद किया जाता है वैसे ही टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में सुनील गावसकर का नाम अंकित है। जब भी इस जादुई अंक की बात होगी तो गावसकर का नाम जरूर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment