Saturday, March 6, 2021

IND W vs SA W: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला ODI लाइव अपडेट March 06, 2021 at 05:53PM

लखनऊ भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हो गई है। यह सीरीज लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेली जा रही है। पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। भारत की ओर से मोनिका पटेल ने इस मैच में डेब्यू किया है। स्मृति मंधना आउट आयोबोन्गा खाका ने भारत को पहला झटका दिया। उन्होंने मंधना को विकेट के पीछे कैच करवाया। मंधना 14 रन बनाकर विकेट के पीछे तृषा चैटी के हाथों कैच आउट हुई। भारत को 16 के स्कोर पर पहला झटका लगा। भारत ने पहले ओवर में बनाए 10 रन भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत करते हुए पहले ओवर में ही 10 रन बना लिए। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने वापसी की और अगले तीन ओवर में सिर्फ छह रन दिए। चार ओवर बाद भारत का स्कोर 16 रन था। भारतीय महिला टीम (प्लेइंग इलेवन) पूनम राऊत, स्मृति मंधना, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, जैमिमा रॉडरिक्स, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़, मोनका पटेल, पूनम यादव साउथ अफ्रीका महिला टीम (प्लेइंग इलेवन) लॉरा वॉलवर्डट, तृषा चैटी (विकेटकीपर), लिचल ली, मिनगॉन डु प्रीज, सुन लउस (कप्तानः, मैरिजन कैप, नडिन डी क्लार्क, आयोबोन्गा खाका, शबनम इस्माइल, लारा गुडबॉल, नॉनकुलुलेको लाबा

No comments:

Post a Comment