Saturday, March 6, 2021

भारत ने इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हराया, WTC फाइनल में इस दिन न्यूजीलैंड से भिड़ंत March 06, 2021 at 12:38AM

अहमदाबादभारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे और सीरीज के आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही उसने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है। जहां उसकी भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगी। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच में ड्रॉ की जरूरत थी लेकिन अक्षर और अश्विन ने दूसरी पारी में पांच पांच विकेट लेकर तीसरे ही दिन भारत को धमाकेदार जीत दिलाई। भारत की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया । भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाए थे और 160 रनों की बढ़त ली थी लेकिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 54.5 ओवर में 135 रन ही बना सका और उसे पारी की हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की तरफ से डेनियल लॉरेंस ने 95 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 50 कप्तान जोए रूट ने 72 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 30 रन बनाए। इसके अलावा ओली पोप ने 15 और बेन फोक्स ने 13 रन बनाए। भारत इस जीत से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा। फाइनल मुकाबला इस साल 18 से 22 जून तक इंग्लैंड के लॉर्डस मैदान पर खेला जाएगा। ऐसा रहा सीरीज का रोमांचइस सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नै में खेला गया था, जिसे जीतकर इंग्लैंड ने 1-0 की लीड ले ली थी लेकिन भारत ने चेन्नै में ही खेले गए दूसरा टेस्ट मैच जीतते हुए बराबरी कर ली थी। इसके बाद भारत ने अहदाबाद का रुख किया था और दिन-रात के टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर 2-1 की लीड बना ली थी। अब भारत ने एक और जीत के साथ सीरीज भी अपने नाम किया और साथ ही साथ टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में स्थान पक्का किया।

No comments:

Post a Comment