Saturday, February 27, 2021

छोटे भाई के लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू पर भावुक हुए मोहम्मद शमी, लिखा इमोशनल मेसेज February 27, 2021 at 12:39AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के छोटे भाई मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने बंगाल की ओर से जम्मू एंड कश्मीर (Bengal vs Jammu & Kashmir) के खिलाफ विजय हजारे ट्रोफी () के तहत लिस्ट ए क्रिकेट में शनिवार डेब्यू किया। इस मौके पर शमी ने सोशल मीडिया पर कैफ की फोटो अपलोड कर उन्हें बधाई दी है। शमी ने अपने इंस्टग्राम पेज पर कैफ की एक बोलिंग की प्रैक्टिस करते हुए फोटो शेयर कर लिखा, ' मेरे भाई, आपको विजय हजारे ट्रोफी में डेब्यू करने पर बधाई। अब आप अपने सपने के एक कदम और नजदीक आ गए हो। कड़ी मेहनत जारी रखो।' बोलिंग ऑलराउंडर हैं मोहम्मद कैफ 24 वर्षीय मोहम्मद कैफ बोलिंग ऑलराउंडर हैं। वह मध्यम गति के गेंदबाज होने के साथ साथ मिडिल ऑर्डर के हार्ड हिटर भी हैं। इस मुकाबले में बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 368 रन बनाए। हालांकि बल्लेबाजी में कैफ को हाथ दिखाने का मौका नहीं मिला। खबर लिखे जाने तक कैफ ने 5 ओवर की गेंदबाजी में 31 रन दिए थे, हालांकि इस दौरान उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे शमी शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बल्लेबाजी के दौरान एडिलेड में चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह टेस्ट सीरीज को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट आए थे। इस समय वह चोट से उबर रहे हैं। दाएं हाथ के पेसर शमी ने हाल में सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो पोस्ट की थी जिसमें वह नेट्स पर बोलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। शमी ने कैप्शन लिखा, 'अब मैं ट्रैक पर हूं।' शमी ने भारत की ओर से 50 टेस्ट, 79 वनडे और 12 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 180, वनडे में 148 और टी20 में 12 विकेट चटकाए हैं।

No comments:

Post a Comment