Saturday, February 27, 2021

काहिरा में कोविड पॉजिटिव मिले भारतीय शॉटगन कोच, आइसोलेशन में भेजा February 27, 2021 at 08:55PM

नई दिल्लीभारतीय निशानेबाजी टीम के साथ आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने काहिरा गए एक शॉटगन कोच को वहां पहुंचने पर कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि वायरस के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोच को तुरंत आइसोलेशन में भेज दिया गया। मिस्र की राजधानी में पहुंचने पर भारतीय दल के सभी सदस्यों का टेस्ट किया गया। पढ़ें, कोच के अलावा भारतीय दल के अन्य सभी सदस्यों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। कोच में कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा था और फिलहाल वह आइसोलेशन में हैं। चिकित्सा टीम उन पर नजर रख रही है। एक या दो दिन में उनका दोबारा परीक्षण होने की संभावना है। आयोजकों की ओर से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी टीमों को प्रत्येक 72 घंटे में कोविड परीक्षण से गुजरना होगा। भारत ने अब तक पुरुष और महिला स्कीट स्पर्धा के टीम वर्ग में ब्रॉन्ज जीते हैं लेकिन व्यक्तिगत स्पर्धा में कोई पदक नहीं मिला है।

No comments:

Post a Comment