Sunday, February 28, 2021

लॉयन को पिच में नहीं दिख रही कोई खामी, क्यूरेटर को ऑस्ट्रेलिया आने का दिया ऑफर February 27, 2021 at 08:54PM

नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम () में खेला गया डे नाइट टेस्ट (IND vs ENG ) दो दिन में ही खत्म हो गया था। 4 मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाज रन के लिए तरसते नजर आए। स्पिनर्स की मददगार पिच की इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तानों ने जमकर आलोचना की। में दो दिन के अंदर कुल 30 विकेट गिरे जिसमें 27 स्पिनरों की झोली में गए। इंग्लैंड की पहली पारी 112 जबकि दूसरी पारी 81 रन पर ढेर हो गई थी। भारत ने इस टेस्ट को 10 विकेट से अपने नाम किया था। टीम इंडिया घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। पढ़ें : एक ओर जहां मोटेरा की पिच को लेकर इंग्लैंड के दिग्गज आलोचना कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन (Nathan Lyon) को इस पिच से कोई परेशानी नहीं है। लॉयन का कहना है कि जब सीमिंग कंडीशन में टीमें कम स्कोर पर आउट होती हैं तो कोई कुछ नहीं कहता। इस टेसट मैच में इंग्लैंड के 3 पेसर्स और एक स्पिनर्स के साथ उतरने की रणनीति पर हैरानी जताई है। वॉन से लेकर कुक और पीटरसन कर चुके हैं आलोचना मोटेरा की पिच को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan), एलिस्टेयर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस सहित केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) काफी आलोचना कर चुके हैं। लॉयन ने एएपी से कहा, ' हम विश्व में सीम पिचों पर खेलते हैं और 47, 60 जैसे स्कोर पर ऑल आउट हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में पिच को लेकर किसी ने कुछ नहीं कहा। लेकिन जैसे ही पिच स्पिनरों की मददगार मिलती है, पूरे विश्व में लोगों को दिक्कत होने लगती है और वह चिल्लाने लगते हैं।' 'मैंने पूरी रात मैच देखा' भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में पिच बल्लेबाजों के मुफीद रहने की उम्मीद है। बकौल लॉयन, ' मैंने पूरी रात मैच देखा। यह शानदार था। मैं क्यूरेटर को एससीजी (Sydney Cricket Ground) में लाने की सोच रहा हूं।' लॉयन ने बतौर क्यूरेटर शुरू किया था करियर लॉयन ने अपना करियर बतौर क्यूरेटर शुरू किया था। उन्होंने इंग्लैंड के पिंक बॉल टेस्ट मैच में 3 सीमर्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को लेकर हैरानी जताई। कप्तान जो रूट (Joe Root) ने सिर्फ जैक लीच के रूप में एक स्पिनर खिलाया था वहीं भारतीय टीम 3 स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin), अक्षर पटेल (Axar Patel) और वॉशिंगटन सुंदर के साथ उतरी थी।

No comments:

Post a Comment