Saturday, February 27, 2021

वनडे और टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी महिला टीम पहुंची लखनऊ February 26, 2021 at 11:24PM

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच अगले महीने होने वाली सीरीज में पांच वनडे और तीन टी20 इंटरनैशनल मैच खेले जाएंगे। सीरीज के सभी मैच लखनऊ में एकाना के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।

भारत के खिलाफ अगले महीने से होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम शनिवार को लखनऊ पहुंच गई। इस सीरीज के तहत पांच वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले जाने हैं।


IND W vs SA W : वनडे और टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी महिला टीम पहुंची लखनऊ

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच अगले महीने होने वाली सीरीज में पांच वनडे और तीन टी20 इंटरनैशनल मैच खेले जाएंगे। सीरीज के सभी मैच लखनऊ में एकाना के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।



लखनऊ पहुंची साउथ अफ्रीकी महिला टीम
लखनऊ पहुंची साउथ अफ्रीकी महिला टीम

साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम लखनऊ के चौधरी चरण सिंह स्टेडियम पहुंची। जहां से बस से महिला खिलाड़ियों को टीम होटल ले जाया गया।



अटल बिहारी स्टेडियम में खेले जाएंगे मुकाबले
अटल बिहारी स्टेडियम में खेले जाएंगे मुकाबले

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच अगले महीने होने वाली सीरीज में पांच वनडे और तीन टी20 इंटरनैशनल मैच खेले जाएंगे। सीरीज के सभी मैच लखनऊ में एकाना के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले जाएंगे।



तिरुवनंतपुरम में होनी थी सीरीज, बाद में बदला वेन्यू
तिरुवनंतपुरम में होनी थी सीरीज, बाद में बदला वेन्यू

भारत की मेजबानी में होने वाली यह सीरीज पहले तिरुवनंतपुरम में आयोजित की जानी थी , लेकिन केरल क्रिकेट असोसिएशन ने बीसीसीआई को बताया कि वह मौजूदा हालात में सीरीज आयोजित नहीं कर सकता। इसके बाद लखनऊ में सीरीज का आयोजन कराना तय हुआ।



​ऐसा है सीरीज का शेड्यूल
​ऐसा है सीरीज का शेड्यूल

दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला वनडे 7 मार्च को खेला जाएगा, जिसके बाद 9, 12 और 14 को अगले वनडे खेले जाएंगे। सीरीज का अंतिम वनडे मैच 17 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद 20, 21 और 24 मार्च को सीरीज के तीन टी20 इंटरनैशनल मैच होंगे।



No comments:

Post a Comment